'वो आतंक से कम नहीं...', जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी देख खौफ में विदेशी खिलाड़ी, बयान में दिख रही दहशत

Published - 28 Aug 2023, 07:01 AM

jasprit bumrah return has made team stronger its like the can not beaten said curtly ambrose

Jasprit Bumrah: एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जो सबसे अच्छी बात हुई है वो जसप्रीत बुमराह की वापसी. इंजरी की वजह से लगभग 11 माह तक क्रिकेट से दूर रहे इस तेज गेंदबाज ने आयरलैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया में वापसी की थी. कप्तानी करते हुए उन्होंने न सिर्फ भारत को 2-0 से सीरीज दिलाई बल्कि खुद बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जीत में बड़ी भूमिका निभाई. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस खतरनाक वापसी ने विदेशी खिलाड़ियों को परेशान कर दिया है. इसका अंदाजा विदेशी दिग्गज के बयान से लगाया जा सकता है.

इस दिग्गज गेंदबाज ने की बुमराह की प्रशंसा

Curtly Ambrose
Curtly Ambrose

कर्टली एंब्रोस (Curtly Ambrose), क्रिकेट खेलने, देखने और समझने वाले इस गेंदबाज के नाम से बखूबी परिचित हैं. वेस्टइंडीज का ये पूर्व गेंदबाज खुद बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम था और इनकी गेंदबाजी का सामना बल्लेबाज नहीं करना चाहते थे. ये वे दौरा था जब वेस्टइंडीज की क्रिकेट में तूती बोलती थी. उसी कर्टली एंब्रोस ने कहा है कि, 'जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी से भारतीय टीम की गेंदबाजी खतरनाक हो गई है और अब भारतीय टीम को हराना मुश्किल हो गया है.'

क्यों खतनाक माने जाते हैं बुमराह?

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शायद इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ खेलना और बड़े शॉट लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होता है. इसकी वजह है बुमराह की सटीक लाइन लेंथ और गेंदों में विविधता. आखिरी ओवरों में ये गेंदबाज और खतरनाक हो जाता है और यॉर्कर को झेलना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि बुमराह को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट और यॉर्कर किंग जैसी उपाधि मिली है.

जसप्रीत बुमराह का करियर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

अपने करियर की शुरुआत से ही टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर रहे 29 साल के बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अबतक 30 टेस्ट मैचों में 128, 72 वनडे में 121 और 62 टी 20 में 74 विकेट लिए हैं. वहीं इनकी तारीफ करने वाले कर्टली एंब्रोस (Curtly Ambrose) ने 98 टेस्ट मैचों में 405 और 176 वनडे में 225 विकेट लिए हैं. वे 1988 से 2000 तक वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें- एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, 2 हफ्ते में फिट हुआ सबसे बड़ा दुश्मन, खौफ में फिर रोहित-विराट

Tagged:

team india asia cup 2023 jasprit bumrah