इंग्लैंड सीरीज का आगाज हो चुका है और पहला मुकाबला नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। इसमें टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बल्लेबाजी का फैसला किया। परिणामस्वरूप भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी। इस मैच की शुरुआत भारत के लिहाज से काफी अच्छी हुई, क्योंकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने फॉर्म में वापसी करते नजर आए और उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट चटकाकर भारत को पहली सफलता दिलाई।
Jasprit Bumrah की हुई फॉर्म में वापसी
YOU BEAUTY! 🔥
BUMRAH wields the magic hand! Burns departs for a duck ☝🏽Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! 📺#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #JaspritBumrah pic.twitter.com/eBOa9u9W4V
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 4, 2021
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ वक्त से अपने फॉर्म में संघर्ष कर रहे थे। लेकिन नॉर्टिंघम टेस्ट में वह अपनी लय में वापस लौट आए हैं। बूम-बूम ने मैच का पहला ओवर लेकर आए और आते ही उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को LBW आउट करके बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस विकेट से यकीनन बुमराह को आत्मविश्वास मिला होगा और अब वह इंग्लैंड के लिए और बड़ा खतरा बन जाएंगे।
कहीं ना कहीं ये फायदा उन्हें इंग्लैंड की कंडीशंस के अभ्यस्त होने से मिला होगा, क्योंकि बुमराह सहित पूरी टीम इंडिया पिछले डेढ़ महीने से इंग्लैंड में ही मौजूद हैं और WTC फाइनल व प्रैक्टिस मैच खेल चुकी है।
WTC फाइनल में विकेट के लिए तरस रहे थे बुमराह
मौजूदा समय में Jasprit Bumrah दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की गिनती में शुमार हैं। उन्होंने भारत के लिए विदेशों में लाजवाब गेंदबाजी की है। मगर पिछले कुछ वक्त में बुमराह का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच की बात करें, तो जसप्रीत के खाते में एक भी विकेट नहीं आया, इतना ही नहीं कीवी खिलाड़ियों ने उनके ओवर में भरपूर रन भी बटोरे। लेकिन भारत के लिए अच्छी खबर है कि अब स्टार गेंदबाज फॉर्म में वापस लौट चुका है। बताते चलें, बुमराह ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ उनकी परिस्थितियों में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 14 विकेट्स चटकाए हैं।