भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, WTC फाइनल से पहले पूरी तरह फिट हुए जसप्रीत बुमराह, खुद सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Published - 27 May 2023, 03:05 PM

WTC फाइनल से पहले पूरी तरह फिट हुए जसप्रीत बुमराह, खुद सोशल मीडिया पर किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की क्रिकेट में वापसी का इंतजार उनके फैंस और भारतीय क्रिकेट के चाहने वाले बेसब्री से कर रहे हैं। लगभग 9 महीने से खेल से दूर बुमराह के बिना टीम भारतीय तेज गेंदबाजी में पैनापन नजर नहीं आता है।

अगले महीने यानि जून की 7 तारीख को भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। जहां भारतीय तेज गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा होने वाली है। इस बीच जसप्रीत बुमराह के संदर्भ में एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे उनके चाहने वाले जरूर खुश होंगे।

जसप्रीत बुमराह ने फ़ोटो शेयर कर दिए संकेत

Ind vs Eng 4th Test - Jasprit Bumrah to miss fourth Test against England for 'personal reasons' | ESPNcricinfo

जसप्रीत बुमराह भले ही क्रिकेट के एक्शन से दूर रह रहे हो, लेकिन अपने फैंस के लिए वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपने जीवन से जुड़ी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आज यानि 27 मई को जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जूतों की एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "हैलो दोस्तों, हम फिर मिल रहे हैं।"

जाहिर तौर पर जसप्रीत बुमराह के इस पोस्ट को उनके कमबैक से जोड़कर देखा जा रहा है, इससे उन्होंने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के संकेत दे दिए हैं। हालांकि दर्शकों को एक बार फिर जब वे अपने पूरे शबाब पर दिखेंगे इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं जसप्रीत बुमराह

इसके साथ ही आपको बता दें कि बुमराह ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था। इस सीरीज में भी उन्हें पीठ की समस्या उभर आई थी, जिससे तेज गेंदबाज लगातार जूझ रहा था। सितंबर के महीने में खेली गई इस सीरीज के बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से आराम दिया गया था। वहीं समस्या गंभीर होने के कारण उन्हें आईपीएल 2023 से भी परहेज करना पड़ा।

भारत को WTC फाइनल में खलेगी कमी

7 जून से 11 जून तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। इस अहम मैच में भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खलने वाली है क्योंकि इंग्लैंड के ओवल मैदान में होने वाले इस मैच में बुमराह भारतीय टीम के सबसे घातक हथियार साबित हो सकते थे। उन्होंने अबतक अपने टेस्ट करियर में 30 मैचों के भीतर 128 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा वनडे और टी20 में उनके नाम क्रमश: 70 और 121 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें - इस दिन एक बार फिर होगी विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी

Tagged:

team india jasprit bumrah WTC Final
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.