ICC Test Rankings में जसप्रीत बुमराह ने मारी लंबी छलांग, लिस्ट में भारतीय खिलाड़िया का दबदबा

Published - 31 Jan 2024, 09:46 AM

ICC Test Rankings में जसप्रीत बुमराह ने मारी लंबी छलांग, लिस्ट में भारतीय खिलाड़िया का दबदबा

ICC Test rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसमें अब तक एक ही मैच खेला गया है. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि चौथे दिन खराब खेलने के बाद भारत को 28 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा. इसी बीच आईसीसी ने टेस्ट गेंदबाज़ी की रैंकिंग्स जारी की है, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने बाजी मारी है. उन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में जोश हेज़लवुड और ओली रॉबिनसन को पछाड़ते हुए खुद का पलड़ा मज़बूत किया है.

ICC Test rankings में जसप्रीत बुमराह का जलवा

Jasprit Bumrah

दरअसल 31 जनवरी बुधवार को आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग्स (ICC Test rankings)की लिस्ट जारी की, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने नंबर 4 पर बाज़ी मारी है. बुमराह 825 अंक के साथ नंबर 4 पर विराजमान हो गए हैं. वहीं टॉप 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी का जलवा है. ज़ाहिर है कि बुमराह ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था, जिसकी वजह से उन्होंने आईसीसी रैकिंग्स में छलांग लगाई है.

टॉप 10 में तीन भारतीय

आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग्स में इस वक्त आर अश्विन 853 अंक के साथ नंबर एक पर हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 851 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि तीसरे स्थान पर पैट कमिंस है, जिनके पास 828 अंक हैं. 4 नंबर पर बुमराह 825 अंक के साथ विराजमान है. 5वें नंबर पर जोश हेज़लवुड के पास 818 अंक हैं. नंबर 6 पर 754 अंक के साथ रवींद्र जडेजा का नाम है. 7वें स्थान पर ओली रॉबिनसन और 8वें स्थान जेम्स एंडरसन हैं. रॉबिनसन के पास 753 अंक, जबकि एंडरसन के पास 751 अंक हैं. 9वें नंबर पर प्रबत जयसूर्या 751 अंक के साथ विराजमान है, जबकि नाथ लायन 746 अंक के साथ 10 वें नंबर पर हैं.

जसप्रीत बुमराह का हालिया प्रदर्शन

इंग्लैंड सीरीज़ से पहले जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करते हुए नज़र आए थे. पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट लिया था, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने दोनों पारियों में 8 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने पहले मैच में 6 विकेट अपने नाम किया था. बुमराह आखिरी तीन टेस्ट मैच में 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग्स में देखनो को मिला.

ये भी पढ़ें: शिखर धवन का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ये भी पढ़ें: जब तक भारत के लिए खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, तब-तब भारत को मिलेगी शर्मनाक हार, टीम इंडिया को लगा रहे पनौती

Tagged:

IND VS SA jasprit bumrah Ind vs Eng ICC Test Rankings