जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं, लेकिन इन दिनों वह अपनी गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं. बुमराह ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरकर वो कर दियाखा, जो बड़े से बड़ा बल्लेबाज नहीं कर पाया. वहीं बुमराह को धोनी का सबसे करीबी माना जाता है. जिसपर पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने ड्रेसिंग रूम के कई बड़े राज खोले हैं.
'Jasprit Bumrah धोनी के इर्द गिर्द घूमते रहते थे'
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऐसे खिलाड़ी हैं जो धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी में खेल चुके हैं. उन्होंने तीनों खिलाड़ियों की कप्तानी को करीब से देखा है. जिसका पूरा फायदा वह इंग्लैंड में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में उठाना चाहेंगे.
बुमराह को धोनी के ज्यादा करीब देखा जाता था. वह उनकी बात को काफी ध्यान से सुनते थे. ऐसा कहना है, भारतीय टीम के पूर्व कोच आर श्रीधर (R Shridhar) का. उन्होंने अपने दिए एक इंटरव्यू में ड्रेसिंग रूम के कई बड़े राज से पर्दा उठाते हुए कहा,
'जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के एक कमाल के छात्र हैं. धोनी जब भी ड्रेसिंग रूम में कुछ भी बोलते थे , तो बुमराह काफी ध्यान से उनकी बातों को सुनते थे और वह हमेशा उनके आस-पास ही घूमते रहते थे.'
धोनी की कप्तानी में खेला पहला मैच
धोनी को टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. उन्होंने टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में चैंपियन बनाया. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों के करियर में चार चांद लगाने का काम किया. धोनी को हमेशा युवा खिलाड़ियों को मैदान पर गाइड करते हुए देखा जाता था.
वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी साल 2016 में धोनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच और वनडे मैच खेला था. धोनी की कप्तानी में बुमराह ने 8 वनडे मैचों में 14.64 के शानदार औसत से कुल 17 और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18.82 की औसत से कुल 28 विकेट अपने नाम किए.
टेस्ट कप्तान बनते ही कई बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा, इंग्लैंड दौरे पर 5वें टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने एजबेस्टन टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बना दिया. वह टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले 36वें कप्तान बने. इसी के साथ उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बनाकर इतिहास रच दिया.
इस मामले में उन्होंने बतौर कप्तान 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया. बेदी ने नंबर-10 पर बल्लेबाजी करते हुए साल 1976 में टेस्ट मैच में बतौर कप्तान डेब्यू मैच में 30 रन बनाए. जबकि बुमराह 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर उनसे आगे निकल गए.