'इससे कुछ नहीं होगा...' जसप्रीत बुमराह ने शोएब अख्तर को मुंहतोड़ जवाब, किया ऐसा पाकिस्तानी दिग्गज को लग जाएगी मिर्ची

author-image
Nishant Kumar
New Update
'इससे कुछ नहीं होगा...' जसप्रीत बुमराह ने शोएब अख्तर को मुंहतोड़ जवाब, किया ऐसा पाकिस्तानी दिग्गज को लग जाएगी मिर्ची

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की ओर से दोनों पारियों में बुमराह ने 9 विकेट लिए. चोट के कारण बुमराह कुछ समय के लिए टीम से बाहर थे. इससे कई क्रिकेट विशेषज्ञ यह मानने लगे थे कि उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया है. इसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम भी शामिल है. लेकिन बुमराह ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से सबकी बोलती बंद कर दी है.

Jasprit Bumrah ने दिया शोएब अख्तर को करारा जवाब

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

दरअसल पिछले साल जुलाई में जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हुए थे. जुलाई 2022 में पीठ दर्द के कारण वह क्रिकेट के एक्शन से बाहर हो गए थे. तब वह एशिया कप नहीं खेल पाए थे. इसके बाद वह दो टी20 मैच खेलने के बाद दोबारा बाहर चले गए. फिर वह टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल सके. इसपर शोएब अख्तर का बयान चर्चा में आ गया.अख्तर ने कहा था कि भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे. उनका कहना था अगर फिट भी हो जाते है तो पहले जैसी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.

जाने शोएब अख्तर ने बुमराह को लेकर क्या कहा था

Shoaib Akhtar (2)

शोएब अख्तर का मानना ​​था कि बुमराह का एक्शन फ्रंटऑन था. इसका मतलब है कि जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गेंदबाजी करते हैं तो उनका शरीर आगे की ओर आ जाता है. अख्तर ने कहा था कि एक बार इस एक्शन के गेंदबाजों को पीठ में चोट लग जाए तो वे कितनी भी कोशिश कर लें, पहले जैसी गेंदबाजी नहीं कर पाते. सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कई क्रिकेट एक्स्पर्ट्स का मानना था कि भारतीय खिलाड़ी वापसी करने के बाद भी अपनी पुरानी लय में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. लेकिन जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाज ने वापसी की है उससे शायद अख्तर समेत सभी को अच्छा जवाब मिल गया होगा.

पोप को अद्भुत यॉर्कर पर Jasprit Bumrah ने किया बोल्ड

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मैच में बुमराह ने एक से अधिक गेंदें फेंकी, जिसमें ओली पोप को बोल्ड करने वाली एक अद्भुत यॉर्कर गेंद भी शामिल थी. भारतीय गेंदबाज कि इस गेंद का कोई इंग्लिश बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में बुमराह टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए.

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को दिया झटका, IPL 2024 खेलने से किया इंकार! हार्दिक बने बड़ी वजह

team india india vs england jasprit bumrah SHOAIB AKHTAR