जसप्रीत बुमराह निकले भविष्य बताने वाले पंडित, श्रेयस अय्यर पर करने वाली भविष्यवाणी हो गई सच

author-image
Nishant Kumar
New Update
jasprit bumrah prediction video viral on social media after shreyas iyer dismissed zero against srh in ipl 2024

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. आज यानि 24 मार्च उनकी टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस मैच से पहले तेज गेंदबाज ने मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर ऐसी भविष्यवाणी कर दी थी, जो बिल्कुल सच साबित हुई. बुमराह के ऐसा करने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें भविष्य बताने वाला पंडित बता रहे हैं. आइए पहले समझते हैं मामला क्या है और बुमराह ने क्या भविष्यवाणी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्रेयस अय्यर को लेकर Jasprit Bumrah ने की भविष्यवाणी

  • शनिवार, 23 मार्च को आईपीएल 2024 का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार रनों से जीत हासिल की.
  • कोलकाता ने भले ही जीत दर्ज कर ली हो लेकिन मैच में उनकी टीम के कप्तान यानी श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
  • इस मैच में वह शून्य का शिकार बने यानी ज़ीरो पर पवेलियन लौट गए. लेकिन हैरानी की बात ये है कि अय्यर के शून्य पर आउट होने की भविष्यवाणी कुछ समय पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कर दी थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 POINTS TABLE: KKR की जीत ने बढ़ाई CSK की टेंशन, SRH की हार के बाद ये 4 टीमें कर रहीं प्लेऑफ में क्वालीफाई

 वायरल हो रहा है बुमराह का वीडियो

  • दरअसल, अय्यर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा.
  • इस वीडियो में श्रेयस अय्यर को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) द्वारा डक पर आउट करने के बारे में बात की गई है.
  • आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ी यहां एक विज्ञापन कर रहे हैं.
  • जिसकी क्लिप का एक छोटा सा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो वायरल उस समय हुआ जब अय्यर गोल्डन डक का शिकार बने.

आईपीएल में अब तक ऐसा रहा है Jasprit Bumrah का प्रदर्शन

  • अगर जसप्रीत बुमराह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में अब तक 120 मैच खेले हैं,
  • इस दौरान उन्होंने 145 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.
  • चोट के कारण वह पिछले साल आईपीएल नहीं खेल सके थे. लेकिन इस साल वह फिट हैं और लीग में खेलते नजर आएंगे. उनकी टीम मुंबई अपना पहला मैच 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ खेलेगी.
  • अगर बुमराह के पिछले तीन सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2022 में 14 मैच खेले और 15 विकेट लिए. तेज गेंदबाज ने 2021 में 14 मैचों में 21 विकेट लिए. जबकि 2020 में 27 विकेट लिए..

ये भी पढ़ें:IPL 2024 के बीच ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, 25 साल के लंबे करियर को कहा अलविदा

shreyas iyer jasprit bumrah SRH KKR vs SRH IPL 2024