मैनचेस्टर टेस्ट से जसप्रीत बुमराह बाहर, कप्तान गिल अपने बेस्ट फ्रेंड को देंगे डेब्यू का मौका

Published - 15 Jul 2025, 01:25 PM | Updated - 15 Jul 2025, 01:33 PM

Jasprit Bumrah Out Of Manchester Test Captain Gill Will Give Chance To His Best Friend To Debut 1

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार की वजह से टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। अब 23 जुलाई से भारतीय टीम को मैनचेस्टर के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेलना है। सीरीज को बचाने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरुरी है। अगर भारतीय टीम ये मुकाबला भी गवां देती है, तो सीरीज हार जाएगी।

वहीं, दूसरी ओर मैनचेस्टर टेस्ट से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं। जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल अपने खास खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। ये खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की तरह ही विरोधियों को परेशान करने का हुनर रखता है। अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो कप्तान शुभमन गिल 26 साल के अपने इस दोस्त और होनहार खिलाड़ी को खेलने का मौका दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट में कुलदीप यादव की टीम इंडिया में एंट्री, इस पर्ची खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होंगे Jasprit Bumrah?

Jasprit Bumrah Out Of Manchester Test Captain Gill Will Give Chance To His Best Friend To Debut

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाना है। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद 8 दिन के गैप पर ये मैच खेला जाना है, जोकि 27 जुलाई को खत्म होगा। इसी बीच ऐसा दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह आराम लेकर इस मैच में खेल सकते हैं। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से शुरू होगा। यानी कि आखिरी मैच के लिए सिर्फ तीन दिन का ही समय बाकी होगा, ऐसे में बुमराह (Jasprit Bumrah) को चौथे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है।

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल से भी जसप्रीत बुमराह को आराम देने को लेकर सवाल किया गया था। जिसपर कप्तान ने साफ शब्दों में मुस्कुराहट के साथ जवाब दिया कि 'इसके बारे में आपको जल्दी ही पता चल जाएगा।' जिससे साफ है कि जस्सी की फिटनेस के हिसाब से ये फैसला किया जाएगा। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैनचेस्टर में आराम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार प्लेयर हुआ पूरी सीरीज से बाहर

Jasprit Bumrah की गैर-मौजूदगी में इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगर मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हुए, तो कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। अर्शदीप भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है, जोकि मैनचेस्टर में पूरा हो सकता है। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने खास परफॉर्म किया है।

बता दें, भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह दोनों ही घरेलू क्रिकेट पंजाब के लिए खेलते हैं, जहां पर दोनों खिलाड़ियों ने साथ में क्रिकेट खेला है। अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए 9 वनडे में 14 विकेट और 63 टी-20 मैच में 99 विकेट निकाले हैं। अब इस गेंदबाज को अपनी टेस्ट कैप का इंतजार है।

Jasprit Bumrah ने लॉर्ड्स में की शानदार गेंदबाजी

भारतीय टीम के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही साफ कर दिया था कि वो सिर्फ इंजरी की संशय के चलते सिर्फ तीन टेस्ट मैचों की हिस्सा रहेंगे। जहां पर लीड्स के मैदान पर पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट निकाले थे। वहीं, एजबेस्टन टेस्ट में आराम के बाद लॉर्ड्स के मैदान पर घातक गेंदबाजी की।

भारतीय टीम मैच हार गई, लेकिन बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में दो अहम विकेट अपने नाम किए हैं। अब देखने वाली बात ये है कि वो मैनचेस्टर टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं?

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर रचना है इतिहास, तो कप्तान गिल को अपने ही यार की करनी होगी टीम इंडिया से छुट्टी

Tagged:

team india jasprit bumrah Arshdeep Singh Ind vs Eng England vs India Manchester Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर