एशिया कप 2025 से बुमराह बाहर, अब सीधे इस मैदान पर करेंगे धमाकेदार वापसी

Published - 02 Aug 2025, 02:44 PM | Updated - 02 Aug 2025, 03:29 PM

Jasprit Bumrah 16

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गए इस स्टार गेंदबाज को को वर्कलोड मैनेजमेंट के मद्देनज़र केवल तीन टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था।

इसके बाद उन्हें ओवल टेस्ट से पहले टीम से रिलीज़ कर दिया गया था। अब सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आगामी एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं होंगे। यह खबर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनकी टीम में अब वापसी कब और किस ग्राउंड पर हो सकती है?

Jasprit Bumrah एशिया कप 2025 से हुए बाहर!

एशिया कप 2025 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, और आगामी महीने से शुरू होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार संयुक्त राज्य अमेरिका कर रहा है। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम प्रबंधन के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं होंगे।

चयन समिति और टीम मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर रखने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है, तो यह टीम इंडिया की गेंदबाज़ी इकाई के लिए एक बड़ी कमी साबित हो सकती है। बीसीसीआई द्वारा अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाने की उम्मीद है।

Jasprit Bumrah पर आया बड़ा अपडेट

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah0 को लेकर निर्णय आसान नहीं होगा, लेकिन परिस्थिति को देखते हुए यह जरूरी हो सकता है। सूत्र ने कहा:

“ये एक मुश्किल फैसला होगा, लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं। जहां तक टी-20 की बात है, तो वो जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ खेल सकते हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक ड्रेस रिहर्सल होगी। अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और मान लीजिए भारत फाइनल खेलता है, तो वो अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।"

"ज़ाहिर है, सवाल उठता है कि क्या आपको वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की ज़रूरत है या फिर वो एक महीने के ब्रेक के बाद एशिया कप में खेलेंगे और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेंगे। ये फैसला अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को लेना होगा।”

इस सीरीज के जरिए कर सकते हैं Jasprit Bumrah टीम में वापसी

गौरतलब यह है कि भारतीय टीम को इस वर्ष के अंत में दो मैचों की टेस्ट शृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दृष्टिकोण से बेहद अहम है। ऐसे में टीम इंडिया के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी इस दौरे के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।

इसलिए जस्सी की फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर रखने पर विचार कर रहा है, ताकि वह पूरी तरह से तरोताज़ा होकर दक्षिण अफ्रीका टेस्ट शृंखला के लिए उपलब्ध रह सकें। दो महीने के ब्रेक के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ से हो सकती है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच का आयोजन किया जाएगा। भारत के इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से ऑप्टस स्टेडियम (पर्थ) में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से होगी.

हार्दिक (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, संजू, श्रेयस... एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india jasprit bumrah Ind vs Eng Asia Cup 2025 England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर