T20 World Cup 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड जारी है. इस मैच के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. 31 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई. उम्मीद थी कि भारत इतिहास को बदलेगा और मैच जीतकर टूर्नामेंट में खाता खोलेगा, लेकिन, ऐसा हो नहीं सका और टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना कर पड़ा. इसके बाज से ही टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अश्विन (Ashwin) को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है वो भी आपको बता देते हैं.
अश्विन के होते हुए भी विराट कोहली ने वरूण पर जताया भरोसा
पाकिस्तान के खिलाफ वरूण चक्रवर्ती पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. लेकिन, इसके बाद भी विराट कोहली अपनी जिद से बाज नहीं आए. उन्होंने वहीं गलती दोहराई और आर अश्विन को नजरअंदाज करते हुए वरूण के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरे. इसका खामियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा. इस मैच में कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ गेंद से सिर्फ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लड़ते हुए दिखाई दिए.
मुकाबले के खत्म होने के बाद उन्होंने अश्विन के सिलेक्शन पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा,
"यदि आप सवालों के तौर पर इसे देखेंगे तो हम काफी चीजें कह सकते हैं. इस नजर से हमने सोचा था कि हम काफी रन बनाएंगे. जाहिर तौर पर रविचंद्रन अश्विन एक अनुभवी गेंदबाज हैं और वह जब टीम में होते हैं तो गेंदबाजी अटैक में काफी वैरिएशन का इस्तेमाल करते हैं."
अश्विन टीम में होते ज्यादा अंतर पैदा कर सकते थे
आ बात को बढ़ाते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कहा,
"जैसे मैंने कहा कि यह काफी मुश्किल था क्योंकि दूसरी पारी में ओस गिर रही थी और जब बॉल ग्रिप नहीं होती है तो काफी कम ऑप्शन बचते हैं. सवालों के नजरिए से आप ये कह सकते हैं कि वह मैच में बड़ा अंतर पैदा करने में कामयाब हो सकते थे. लेकिन, इस समय जज करना काफी मुश्किल है."
वॉर्मअप मैचों पर नजर दौड़ाएं तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था. विकेट लेने के साथ ही वो बाकी गेंदबाजों के मुताबले किफायती भी साबित रहे थे. इतना ही नहीं आईपीएल 2021 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. फिलहाल वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट तो नहीं ले सके थे लेकिन, 4 ओवर के स्पैल में महज 23 रन ही दिए थे.