जसप्रीत बुमराह ने इस साल किया है इतना निराशाजनक प्रदर्शन, आंकड़े देख नहीं होगा आपको यकीन

author-image
Sonam Gupta
New Update
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ये 3 तेज गेंदबाज हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर किया और अब विराट कोहली की टीम ट्रॉफी जीतने की हर संभव कोशिश कर रही है। मगर इस साल अब तक का सफर भारत के धारदार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah के लिए निराशाजनक रहा है। जी हां, यदि आप बूम-बूम के प्रदर्शन पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक साल 2021 में 105 ओवर फेंके हैं, जिसमें वह सिर्फ 7 विकेट ही ले सके हैं, जो उनके कद को बिलकुल नहीं जचता।

Jasprit Bumrah ने इस साल लिए सिर्फ 7 विकेट

publive-image

इस बात में कोई शक नहीं है कि इस साल Jasprit Bumrah बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए हैं। इस साल उन्होंने अभी तक कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं और 42.43 की औसत के साथ मात्र सात विकेट चटकाए हैं।

इसके पीछे की एकमात्र बड़ी वजह उनका लगातार चोटिल होना भी कहा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने इस साल सिडनी टेस्ट जरुर खेला था, लेकिन उसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट से चोटिल होने के चलते बाहर बैठ गए थे।

WTC फाइनल में भी लय में नहीं दिखे बुमराह

publive-image

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ही ले लीजिए... फाइनल में कहने को भले ही बारिश ने नाक में दम करके रखा हो लेकिन इस बीच Jasprit Bumrah को जितनी भी गेंदबाजी करने का मौका मिला वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

अभी तक न्यूजीलैंड की पहली पारी में उनको 11 ओवरों में गेंदबाजी करते देखा गया है और इस दौरान उन्होंने 3.09 की इकॉनमी के साथ 34 रन खर्च कर दिए हैं और एक भी विकेट उनके खाते में दर्ज नहीं है। आलम तो यहां तक कि उनकी खराब लाइन लेंग्थ को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस भुवनेश्वर कुमार को याद करने लगे और इस गेंदबाज को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

शानदार शुरुआत के बाद अब डगमगा रहा करियर

Test Championship

वैसे अगर Jasprit Bumrah के टेस्ट करियर की बात करें तो शुरुआत में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया था। 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनको टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और वह तीन मैचों में 14 विकेट चटकाने में सफल रहे थे। साल 2018 में उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में कुल 48 विकेट हासिल किए थे।

साल 2019 में भी तीन मैचों में 14 शिकार करने में सफल रहे, लेकिन इस बाद उनकी इंजरी और वर्क लोड ने उनकी गेंदबाजी पर खासा खराब प्रभाव डाला। पिछले साल चार मैचों में 14 विकेट और इस साल अभी भी चार मैचों में मात्र सात विकेट देखने को मिले हैं।

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप