इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले Jasprit Bumrah पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, चोट के चलते अचानक बोर्ड ने छीनी बड़ी जिम्मेदारी

Published - 05 May 2025, 12:15 PM

Jasprit Bumrah, ind vs eng, Team India, india tour of England, jaspreet bumrah captain

Jasprit Bumrah : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टेस्ट टीम की अगुआई करने वाले जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच जीता था, लेकिन रोहित शर्मा आए और कप्तानी फिर से उनके पास चली गई। खराब फॉर्म के चलते रोहित ने पांचवें टेस्ट से नाम वापस ले लिया और जसप्रीत ने फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।

वहीं, चर्चा थी कि जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए जसप्रीत को टीम की कमान सौंपी जाएगी। लेकिन, अब इसमें एक नाटकीय मोड़ आ गया है, जिसके मुताबिक तेज गेंदबाज न सिर्फ कप्तान बल्कि उपकप्तान का पद भी छोड़ने जा रहे हैं।

चोट के चलते Jasprit Bumrah को नहीं दी गई जिम्मेदारी

Jasprit Bumrah 2025 Ind Vs Eng 1

दरअसल, खबर मिली है कि भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी और उपकप्तानी नहीं दी जाएगी। IND vs ENG सीरीज को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी खबर में एक सूत्र के हवाले से बताया है कि चयन समिति जसप्रीत को किसी भी तरह की नेतृत्व भूमिका के लिए विचार नहीं कर रही है। चयन समिति जसप्रीत के कार्यभार नियंत्रण के चलते ऐसा कर रही है।

साथ ही रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बुमराह की जगह कप्तानी ऐसे खिलाड़ी को दी जानी चाहिए जो सभी पांच मैचों में उपलब्ध हो सके और बुमराह अपने कार्यभार के कारण सभी मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए चयन समिति इस बात पर जोर दे रही है कि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी ऐसे खिलाड़ी को दी जाए जो सभी पांच मैच खेल सके।

Jasprit Bumrah की जगह युवा खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

सूत्र ने बातचीत करते हुए कहा, "जो खिलाड़ी पूरे पांच मैचों के लिए उपलब्ध होगा, उसे उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाएगी।" इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि बुमराह सभी पांच मैच खेलेंगे। अगर ऐसा होता है तो हम उप-कप्तान नहीं बदलना चाहेंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, इसलिए हमेशा ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी और उप-कप्तानी देना बेहतर होता है जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो।

अजीत अगरकर भविष्य को ध्यान में रखते हुए उप-कप्तान के पद के लिए युवा चेहरे की तलाश कर रहे हैं। ताकि उनकी नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके। ऐसे में चयन समिति दो युवा खिलाड़ियों शुभमन गिल और ऋषभ पंत पर विचार कर सकती है। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और लोकेश राहुल इस आंकड़े को पार कर चुके हैं। यशस्वी जायसवाल अभी तुलनात्मक रूप से बहुत युवा हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे Jasprit Bumrah

गौरतलब है कि बोर्ड जसप्रीत की चोट को लेकर चिंतित है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में वह फिर से चोटिल हो गए और इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा। वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। आपको बता दें कि उस समय उनकी पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह करीब 3 महीने से क्रिकेट से बाहर हैं। भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा और पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई को खेला जाएगा

ये भी पढिए: धोनी के चेले का करियर हुआ खत्म, टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी लेना पड़ सकता है संन्यास

Tagged:

jasprit bumrah Jasprit Bumrah Injury Update Ind vs Eng team india india tour of england
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.