VIDEO: जसप्रीत बुमराह की इस गलती पर झल्ला गए राहुल द्रविड़, टीम को भी भुगतना पड़ा खामियाजा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Jasprit Bumrah

IND vs SL: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मोहाली टेस्ट के दौरान एक ऐसी गलती कर दी है, जिसके कारण टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पूरी तरह से श्रीलंका टीम पर हावी होती नजर आ रही है। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है, आज इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 574 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। वहीं श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 108 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी है।

Jasprit Bumrah की गलती पर गुस्सा गए राहुल द्रविड़

Jasprit Bumrah

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया हुआ है, लेकिन टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस दौरान एक गलती कर दी थी। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को उठाना पड़ा, वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ भी बुमराह की इस गलती पर खासे नाराज दिखाई दिए।

दरअसल, श्रीलंकाई पारी के 32वें ओवर में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गेंदबाजी कर रहे थे। इस समय स्ट्राइक पर पाथुम निसंका मौजूद थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने निसंका को धीमी गति की गेंद से चकमा देकर क्लीन बोल्ड कर दिया था। भारतीय समर्थक और टीम इंडिया का इस विकेट का जश्न मना ही रही थी, इसी बीच थर्ड अंपायर ने नो-बॉल का सायरन बजा दिया। जिसे सुनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के आलवा ड्रेसिंग रूम में बैठे राहुल द्रविड़ भी गुस्से में आ गए।

https://twitter.com/addicric/status/1500067854858653697?s=20&t=3nJ4ChPP9MG79pQau4Eajw

दोनों टीम के गेंदबाजों ने डाली खूब सारी नो-बॉल

Sri Lanka Team in Mohali Test 1st Inning

भारतीय टीम भले ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मौजूदा समय में श्रीलंका टीम से आगे हैं। लेकिन गेंदबाजी के अनुशासन के मामले में श्रीलंका और भारतीय खिलाड़ियों का एक जैसा हाल नजर आया है। मोहाली टेस्ट मैच में दोनों टीमों की ओर से ढेर सारी नो-बॉल कराई गई है। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 5, एम्बुलदेनिया ने 4, विश्वा ने 2 और डिसिल्वा ने 1 नो बॉल डाली है। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3, जयंत यादव ने 2 और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शामी ने 1-1 नो-बॉल डाली है।

श्रीलंका मैच में 466 रनों से पीछे

Lahiru Thirimanne

अगर बात की जाए भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 574 रनों पर अपनी पारी समाप्ति की घोषणा की है। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 175 रन बनाए हैं। वहीं इस पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही है।

सिर्फ 108 के स्कोर पर श्रीलंका ने कप्तान करुणारत्ने(28), थिरिमाने(17), एंजेलो मैथ्यूज(22) और धनंजय डिसिल्वा(1) का विकेट गंवा दिया है। तीसरे दिन श्रीलंकाई पारी को आगे ले जाने का जिम्मा पाथुम निसंका(26) और चारिथ असलंका (1) पर है।

Rahul Dravid IND vs SL test Series IND vs SL Test Mohali