VIDEO: पूरी तरह से फिट हुए Jasprit Bumrah, नेट्स पर अपनी घातक गेंद से बरपाया कहर, इस सीरीज में करेंगे वापसी
Published - 17 Dec 2022, 05:51 AM

Jasprit Bumrah: यह कहना किसी भी तरह से गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. कम समय में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपार सफलता हासिल की है. हालांकि बुमराह पिछले कुछ समय से अपनी कमर में चोट लगने की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वह अपनी इंजरी के चलते एशिया कप और आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का भी हिस्सा नहीं बन पाए. लेकिन अब खुद ही जस्सी (Jasprit Bumrah) ने सोशल मीडिया पर अपनी वापसी को लेकर एक वीडियो शेयर की है. जो सुर्ख़ियों में बनी हुई है.
मैदान में गेंदबाज़ी करते नज़र आए Jasprit Bumrah
29 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी लंबे समय के बाद मैदान में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए. दरअसल, बुमराह ने हाल ही में सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है.
जिसमें बुमराह नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं बुमराह ने उसकी कैप्शन में लिखा है कि "फुल थ्रोटल" यानि "पूरे ज़ोर से". बुमराह के बिना भारतीय टीम का गेंदबाज़ी यूनिट काफी ज़्यादा कमज़ोर नज़र आ रहा है. ऐसे में जसप्रीत की वापसी से एक बार फिर भारत का गेंदबाज़ी क्रम पहले की तरह मज़बूत नज़र आ सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में कर सकते हैं वापसी
आपको बता दें कि आगामी फरवरी-मार्च (2023) के महीने में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 4 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करेगी. इस श्रृंखला को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ से टीम इंडिया में वापसी करेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल
1) पहला टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 से 13 फरवरी, नागपुर
2) दूसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
3) तीसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
4) चौथा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
Tagged:
indian cricket team team india IND vs AUS 2023 jasprit bumrah ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023