जसप्रीत बुमराह ने कैप देते हुए नवदीप सैनी से कहीं ये 3 अहम बातें, जिसके वजह से हो सकते हैं सफल

Published - 07 Jan 2021, 01:38 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में आज से शुरु हो चुका है। इस मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और सैनी ने सिडनी के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया। डेब्यू कैप देते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सैनी से तीन बातें कहीं हैं।

जसप्रीत बुमराह ने कहीं ये तीन बातें

नवदीप सैनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में उमेश यादव के रूल्ड आउट होने के बाद युवा पेसर नवदीप सैनी को डेब्यू करने का मौका मिला। डेब्यू कैप जसप्रीत बुमराह ने सैनी को दी और उनसे तीन बातें कही : -

1'ये बहुत ही सम्मान की बात है कि आपको टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा है।'

2- 'ये काफी मेहनत के बाद मिलता है।'

3- 'आप इसके हकदार हैं।'

नवदीप सैनी 7 जनवरी का दिन शायद ही कभी भूल पाएं, क्योंकि सात जनवरी के दिन डेब्यू किया और साथ ही उन्होंने सेट बल्लेबाज विल पुकोवस्की को 62 रनों पर आउट करके अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया।

टेस्ट सीरीज में तीन युवाओं ने किया है डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक तीन युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। पृथ्वी शॉ के खराब फॉर्म के चलते उन्हें बेंच पर बैठाया गया और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग का मौका दिया गया।

इसके बाद मोहम्मद शमी के रूल्ड आउट होने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को डेब्यू करने का मौका मिला। तो वहीं तीसरे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के रूप में नवदीप सैनी को उमेश यादव की जगह मौका मिला। सिडनी टेस्ट में सैनी ने भी मुश्किल वक्त में विल पोकोवस्की का विकेट निकालकर काबिलियत को साबित किया।

ऑस्ट्रेलया के नाम रहा पहला दिन

नवदीप सैनी

सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे विल पुकोवस्की 62 व मार्नस लाबुशेन 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन रहा। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की पहले दिन पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा रहा।

Tagged:

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया नवदीप सैनी