"मैं बस चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं", बुमराह ने MOM बनने के बाद कही यह अहम बात

Published - 21 May 2022, 07:27 PM

"मैं बस चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं", बुमराह ने MOM बनने के बाद कही यह अहम बात

Jasprit Bumrah: इंडियन प्रेमियर लीग 2022 का 69 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक रोचक मुकाबला खेला गया . जिसमें आखिरी ओवर में एमआई ने 5 विकेट से दिल्ली को मात दी.

वहीं मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में हीरो रहे अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah).जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. वहीं जस्सी ने मैच के बाद बड़ा बयान भी दिया.

Jasprit Bumrah ने पिच को लेकर कही यह बात

Jasprit Bumrah MOTM vs Delhi Capitals-IPL 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद, मैच की पिच को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान पिच काफी धीमा खेल रही थी. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भो बताया कि पिच में बाउंस भी कम था. जसप्रीत बुमराह ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,

"कुछ खास नहीं, बस एन्जॉय करने की कोशिश की और अपने खेल का लुत्फ उठाया. आखिरी गेम से मैं काफी ज़्यादा खुश हूं. यहां विकेट काफी तेज है, गति और उछाल है. लेकिन यह (आज की पिच) धीमी थी और उछाल कम था. ज्यादा स्विंग नहीं थी, इसलिए हमने परिस्थितियों का आकलन किया और अपने प्लान को एक्ज़िक्युट करने की कोशिश की. जब भी आप गेम में नए होते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत होती है."

उन्होंने (Jasprit Bumrah) आगे कहा,

"मैं युवाओं को जितना हो सके मदद करता हूं। हमने उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की, ताकि यह एक अच्छा माहौल हो (ड्रेसिंग रूम में)। अपने खेल में सुधार करना एक वार्षिक प्रक्रिया है, यह रुकती नहीं है."

"मैं बस चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं"

Jasprit BumrahIPL 2022

मुंबई इंडियंस के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह अपनी गेंदबाज़ी में कुछ ज़्यादा एक्स्ट्रा करने की कोशिश नहीं करते और चीज़ों को सरल रखते हैं. साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस को लेकर यह भी कहा कि पूरी टीम को अगले साल अच्छा कमबैक करना होगा. बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा,

"हमें अगले साल विश्लेषण करने और मजबूत वापसी करने की जरूरत है. मैं श्रीलंका से वापस आने के बाद अपनी लय से बहुत खुश था, मैं अपने एक्ज़िक्यूशन से खुश था. मेरे हाथ से गेंद छूटने के बाद मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. मैं बस चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं, और जितना हो सके उतना उन पर अमल करता हूं."