वनडे वर्ल्ड 2023 (ODI World Cup 2023) कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो सकता है। माना जा रहा है कि इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इसके लिए भारत समेत सभी टीमों ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस साल टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों पर काफी जिम्मेदारी होगी। फैंस बड़े खिलाड़ियों से खासा उम्मीदे होंगी। क्योंकि भारत बीते 12 सालों में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. ऐसे में इस साल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों का पत्ता कट सकता है। इनकी जगह आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों पर बीसीसीआई दांव खेल सकती है।
ODI World Cup 2023 के लिए ऐसा रहेगा टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की बात करें तो टॉप-3 बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ पर दांव खेला जा सकता है. तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से कहर बरपाया है। शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 821 रन बनाए और ऑरेंज कैप होल्डर भी रहे। वहीं, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से भी रनों का अंबार देखने को मिला।
हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है विश्व कप की जिम्मेदारी
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर की बात करें तो मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह होंगे। उन्होंने आईपीएल 2023 में भी अपने बल्ले से कोहराम मचाया था। वहीं अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में कप्तानी की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी जा सकती है।
ये गेंदबाजी की कमान संभालेंगे
गेंदबाजी विभाग की बात करें तो यह जिम्मेदारी यश ठाकुर, तुषार देशपांडे और आकाश मधवाल के हाथों में हो सकती है. आईपीएल 2023 में तीनों युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी के दिलों में जगह बनाई है. यश ठाकुर ने 9 मैच में 13 विकेट, तुषार ने 16 मैच में 21 विकेट, जबकि आकाश ने 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं।
ODI World Cup 2023 के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), यश ठाकुर, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल