जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद इस खिलाड़ी के शुरू होंगे बुरे दिन!, ODI टीम से पत्ता कटना तय

Published - 04 Jan 2023, 05:27 AM

Jasprit Bumrah

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय के बाद टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की क्रिकेट मैदान पर वापसी होने जा रही है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। लेकिन उनके टीम में वापिस आते ही एक तेजतर्रार गेंदबाज का टीम से पत्ता कट गया है। अब वह पूरी वनडे सीरीज खिलाड़ियों को पानी ही पितालते हुए नजर आने वाला है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....

Jasprit Bumrah की वापसी से इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन!

Umran Malik

भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। 10 जनवरी से इस श्रृंखला का आगाज होगा, वहीं इसके शुरू हाने से पहले भारतीय खेमे में खुशियों का माहौल छा गया है। क्योंकि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में वापसी हो गई है। वह अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

लेकिन उनके (Jasprit Bumrah) टीम में वापिस आते ही रफ्तार के बादशाह उमरान मलिक के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। दरअसल, टीम में अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी में उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी मुश्किल हो सकता है। जबकि उन्होंने आखिरी टी20 मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

आएंगे पूरी सीरीज पानी पिलाते नजर

Umran Malik

श्रीलंका के खिलाफ जब टीम इंडिया का चयन हुआ था तब उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं थी। जिसके बाद उमरान का वनडे सीरीज खेलना लगभग तय था। लेकिन अब जस्सी के वापिस आते ही उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान के पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ((Jasprit Bumrah)) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का विकल्प होगा। अब इन गेंदबाजों की वजह से उमरान के वनडे सीरीज में खेल पाने की संभावना ना के बराबर ही है। ऐसे में वह पूरी सीरीज पानी पिलाते हुए ही नजर आ सकते हैं।

पिछले साल किया था डेब्यू

Umran Malik - Team India Pacer

उमरान मलिक ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दमदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें टीम में एंट्री मारी थी। हालांकि वह अब तक टी20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ पाने में नाकामयाब हुए हैं। लेकिन उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने 5 वनडे मैच खेलते हुए 7 विकेट हासिल की है, जबकि उन्होंने टी20 के तीन ही मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह दो विकेट ही अपने नाम दर्ज कर सके हैं।

Tagged:

indian cricket team team india jasprit bumrah Umran malik
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर