भारतीय टीम की रिड्ड की हड्डी कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते पिछले 5 महीनो से टीम इंडिया से बाहर है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल (2022) 25 सिंतबर को टी20 विश्व कप से पहले खेला था। इसके बाद उनकी पीठ की चोट इस कदर ऊभरी की अभी तक ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। वह काफी समय से अपनी फिटनेस को लेकर बेंगलूरू के एनसीए में अपने आप को फिट करने की कोशिश में लगे हुए है।
हालांकि, उन्हें (Jasprit Bumrah) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर होना पड़ गया है। इसी कड़ी में आईपीएल की टीम को एक बड़ा झटका लगते हुए नजर आ रहा है। बुमराह इस साल 2023 में होने वाले आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होने वाले है। उनके बाहर होने की वजह को जान कर आप हैरान हो जाएंगे।
Jasprit Bumrah हुए आईपीएल से बाहर
भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने 3 मैचो के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया से बाहर हो गए है। वह अपनी फिटनेस को एनसीए में सही ढंग से साबित नहीं कर पा रहे है। जिसका खमियाजा इस साल होने वाले आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस को चुकाना पड़ेगा।
बुमराह इस साल पूरे सीजन में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले है। जिसके बाद मुंबई के खेमें में सनसनी मच गई। स्टार तेज गेंदबाज के नहीं होने से रोहित शर्मा एंड कम्पनी को एक बहुत बड़ा तगड़ा झटका लगने वाले है। बता दे कि बुमराह मुंबई के सबसे बेहतरीन गेंंदबाज है जो अपनी कमाल की गेंदबाजी से अकेले दम को आईपीएल का खिताब जीताने का माददा रखते है। उनके नहीं होने से मुंबई की मालकिन अनीता को इस साल हार का मुंह देखने को मिल सकता है।
टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे है Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप और टी20 विश्व कप से पहले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उनकी कमी इन दोनों टूर्नामेंट में खूब खली थी। जिसका खामियाजा भारत को दोनों टूर्नामेंट में हार के साथ भुगतनी पड़ी थी। उन्होंने पिछले से ना के बराबर मुकाबले खेले थे। फैंस उनके अंदर बाहर होने से काफी ज्यादा हताश और निराश दिखाई दे रहे है।
ऐसे में वह आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे तो फैंस को उनके नहीं खेलने से काफी ज्यादा निराशा मिलने वाली है। वहीं फेंस का मानना है कि वह आईपीएल खेले या नहीं लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिफ के फाइनल में वापसी की पूरी तैयारी कर ले। फैंस उन्हें डब्लूटीसी के फाइनल में खेलते हुए देखना चाहते है।