ICC ने जसप्रीत बुमराह को दिया करारा झटका, वापसी के सभी दरवाजे हुए बंद, खतरे में पड़ा करियर

Published - 17 Jun 2023, 06:56 AM

jasprit bumrah might not back in indian test team again know why

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इन दिनों अपनी चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गंभीर चोट के कारण जसप्रीत बुमराह पिछले दो सालों से टीम इंडिया में अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं. इसी बीच आईसीसी की ओर से टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की एक लिस्ट जारी की गई हैं. जिसमें भारतीय तेज़ गेंदबाज़ को करारा झटका लगा है. इस लिस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल होगा.

Jasprit Bumrah की बढ़ी मुश्किलें

Jasprit Bumrah
गौरतलब है कि आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाज़ों की लिस्ट जारी की है जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 772 अंक के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गए है. उनकी चोट को देख ऐसा लग रहा है कि वे अब टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना लेंगे. गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट पांच दिनों का होता है ऐसे में गेंदबाज़ों को लंबे समय तक लगातार गेंदबाज़ी करनी होती है और शायद इसलिए जसप्रीत बुमराह रेड गेंद क्रिकेट से दूरी भी बना सकते हैं.

आर अश्विन ने मारी बाज़ी

ICC Test Ranking

आईसीसी की ओर से जारी की गई लिस्ट में भारत के फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन ने 860 रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एडकसन ने 850 रेटींग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा पेट कमिंस 829 अंक के साथ तीसरे स्थान पर. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ कगिसो रबाडा 825 अंक के साथ चौथे स्थान पर.

इसके अलावा पांचवें स्थान पर शाहीन अफरीदी 787 अंक के साथ काबिज़ है. 6वें स्थान पर ओली रॉबिन्सन और सातवें स्थान पर नाथन लायन का नाम शामिल है. दोनों ने 777 रैंक हासिल किया है. 8वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह ने 772 अंक, जबकि रविंद्र जडेजा 765 अंक के साथ 9वें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं 10वें नंबर पर इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड ने 744 अंक हासिल किया है.

बल्लेबाज़ों में मार्नस लाबुशेन ने मारी बाज़ी

ICC Test Ranking batsman
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने आईसीसी बैटिंग रैंकिंग मे 903 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ ने 885 रैंक, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड 884 अंक, चौथे नंबर पर केन विलयमसन 883 अंक, पांचवें नंबर पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म 862 अंक, 6वें स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट 862 अंक, 7वें स्थान पर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़

डेरिल मिशेल 792 अंक, 8वे स्थान पर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ 780 अंक, जबकि 9वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा 777 अंक. इस लिस्ट में 10 वें स्थान पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का नाम शामिल है. उन्होंने 758 अंक प्राप्त किया है.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

jasprit bumrah