बड़ी खबर: नागपुर टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
Published - 10 Feb 2023, 05:05 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम से दूर रहे काफी समय हो गया है। 8-9 महीनों पहले उन्हें भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था। साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच खेलने के बाद उनके पीठ दर्द की शिकायत सामने आई थी। जिसके चलते वह टीम से बाहर हो गए। इसके बाद से ही फैंस उनकी टीम में जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के बाद उनका ये इंतजार खत्म होते हुए नजर नहीं आ रहा है।
Jasprit Bumrah नहीं होंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। 9 फरवरी से इस सीरीज का आगाज हो चुका है। वहीं इसके शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इस टूर्नामेंट के जरिए वापसी हो सकती है और इस खबर से फैंस भी काफी ज्यादा खुश थे। लेकिन अब इन प्रशंसकों की खुशी पर ग्रहण लग गया है। क्योंकि हालिया में आई रिपोर्ट्स की मुताबिक जस्सी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं।
अब तक नहीं हो पाए हैं Jasprit Bumrah रिकवर?
जहां कुछ दिनों पहले यह बताया गया था कि जसप्रीत बुमराह ने एनसीए नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में वापसी कर सकते हैं, वहीं अब खबर है कि वह इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे। द टेलीग्राफ के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय थिंक टैंक ने टेस्ट सीरीज में उन्हें जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया है। इसकि वजग यह है कि साल के अंत में एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। जिसके लिए बुमराह का पूरी तरह से ठीक होने काफी अहम है। ऐसे में बोर्ड ने उन्हें चोट से उबरने के लिए कुछ और समय दिया है।
इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
इसी के साथ बता दें कि खबरें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकता है। फैंस इस टीम में कुछ नए चेहरों की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही वह चाहते हैं कि घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने वाले खिलाड़ियों को इस बार टीम का हिस्सा बनाना चाहिए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय खेमे में कोई नया चेहरा देखने को मिलेगा या नहीं!
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर