Jasprit Bumrah Ruled out IPL 2023: पिछले कुछ समय से फैंस इस पल का इंतजार कर रहे हैं कि कब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। जस्सी को गेंदबाजी करते हुए देख प्रशंसकों को कई महीने हो गए हैं। इसलिए वे उनके कमबैक करने की राह देख रहे हैं। लेकिन उनके इस सब्र का अंत होता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि जहां अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के जरिए वापसी करेगा, वहीं अब खबरें हैं कि वह इंडियन टी20 लीग से बाहर हो सकता है।
Jasprit Bumrah हो सकते हैं IPL 2023 से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऊपर एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एशिया कप , टी 20 वर्ल्ड कप, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स गंवा देने के बाद अब जस्सी के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। कई दिनों पहले ये खबर आई थी कि जसप्रीत आईपीएल 2023 के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका इस टूर्नामेंट में खेल पाना भी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को अब इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लेना चाहिए संन्यास, 28 साल का यह खिलाड़ी जगह लेने को है तैयार
चोट से नहीं उबर पाए हैं Jasprit Bumrah!
जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के दौरान पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत हुई थी। जिसके बाद से वह ब्रेक पर हैं। बुमराह की चोट अब पहले की तुलना में अधिक गंभीर दिख रही है। लिहाजा, उन्हें लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। इसी बीच क्रिकबज के हवाले से एक नई रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि बुमराह 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, जस्सी की चोट को लेकर अब तक कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है। लेकिन इन खबरों के आने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपनी चोट से उबरे नहीं हैं।
Jasprit Bumrah नहीं होंगे वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा?
सिर्फ आईपीएल 2023 ही नहीं बल्कि जसप्रीत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले पर भी संशय बना हुआ है। जून में इंग्लैंड के ओवर ग्राउंड पर 7 से 11 के बीच ये मुकाबला (WTC Final 2023) खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को फिट होने में अभी काफी समय लग सकता है। इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वनडे वर्ल्ड कप से फेल उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। लिहाजा, बोर्ड उन्हें ज्यादा से ज्यादा आराम देने की कोशिश कर रहा है। इसी के साथ बता दें कि जस्सी ने को आखिरी बार पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में आखिरी बार गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।