माइकल वॉन भी हुए जसप्रीत बुमराह के कायल, तारीफ करते हुए बूम-बूम को बताया बेस्ट बॉलर

author-image
Amit Choudhary
New Update
Jasprit Bumrah

IND vs SA 2021-22: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में जारी 3 टेस्ट मैचो की सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की पहली पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 विकेट हासिल किए. बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया अपनी पहली पारी में केवल 223 रन बनाने के बावजूद 13 रनों की एक महतवपूर्ण बढ़त बनाने में सफल रहा. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माईकल वॉन (Michael Vaughan) ने बुमराह की काफी तारीफ़ की है.

ख़ास गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह

केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले इंग्लिश पूर्व कप्तान माईकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. वॉन ने पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की काफी तारीफ़ है. वॉन ने उन्हें सभी फॉर्मेट का सबसे अच्छा गेंदबाज बताया है. वॉन ने ट्विटर पर लिखा,

कितने ख़ास गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह, मेरे हिसाब से अभी वो सभी फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.

70 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है भारत

Jasprit Bumrah

केपटाउन में जारी तीसरा टेस्ट मैच काफी निर्णायक मैच है. 3 मैचो की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में इस आखिरी मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर अपना कब्जा ज़माना चाहेंगी. आपको बता दें कि, साउथ अफ्रीका उन चुनिदा जगहों में से है. जहाx टीम इंडिया अभी तक टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हुई है. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं.

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 14 और चेतेश्वर पुजारा (Chetshwar Pujara) 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इस तरह से भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 70 रनों की हो गयी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी 210 रनों पर सिमट गयी. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 विकेट हासिल किये. बुमराह ने इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए थे.

Virat Kohli jasprit bumrah Michael Vaughan IND vs SA 2021-22