Jasprit Bumrah: विश्व कप 2023 में रविवार को टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड से होगा . टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम विजयी रही है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में जीत हासिल की है. अब भारत अपना आखिरी लीग स्टेज मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा . इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग में बदलाव होने वाला है. इस मैच में ऐसी संभावना है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ जसप्रीत बुमराह को मौका न दें. वह उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को खिला सकते हैं.
नीदरलैंड के खिलाफ मैच में Jasprit Bumrah को आराम मिलेगा
मालूम हो कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. बता दें कि टीम इंडिया 15 नवंबर को सेमीफाइनल का पहला मैच खेलती नजर आएगी. ऐसे में सेमीफाइनल को देखते हुए भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को आराम दे सकती है. ताकि उनक वर्क लोड मैनेज हो सके. साथ ही वह सेमीफाइनल में तरोताजा होकर खेल सके और नॉकआउट में 100 फीसदी दे सके. अगर बुमराह को आराम मिलता है तो प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है.
प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता
प्रसिद्ध कृष्णा को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मौका मिलने की अधिक संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं और उनकी गेंदबाजी में काफी धार भी है. आपको बता दें कि कृष्णा पहले टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया.
ऐसे में अब संभावना है कि वह नीदरलैंड के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप डेब्यू मैच खेल सकते हैं. ऐसी भी संभावना है कि टीम प्रबंधन शार्दुल ठाकुर और कृष्णा दोनों का खिला ले . लेकिन उस स्थिति में शमी और सिराज में से किसी एक गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है. लेकिन ऐसा करने से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो सकता है.
Jasprit Bumrah के अलावा विराट और रोहित भी आराम ले सकते
नीदरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी आराम दिया जा सकता है. अगर ये दोनों आराम करते हैं तो इशान किशन को मौका दिया जा सकता है. वही आर अश्विन भी मैच में खेलते नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला. लेकिन अब मौका मिलता दिख रहा है.
,