Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर अजय बढ़त बनाई हुई हैं. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया के खेमे से फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आखिरी 3 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है!
आखिरी 3 टेस्ट से Jasprit Bumrah हो सकते है बाहर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया (Team India) के सबसे मुख्य गेंदबाजों में एक हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में बुमराह ने भारत की जीत में अहम किरदार अदा किया.उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.
वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम मैनेजमेंट उनके करियर के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा. बता दें कि दूसरे टूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया गया था. उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका मिला था.
सिराज-शमी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी 3 टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जाता है तो उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन हो सकता हैं? यह सवाल फैंस के मन में भी घूम रहा होगा. ऐसे मे टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मौका दिया जा सकता है.
शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की तरह बेहतरीन गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं. जिसमें 311 विकेट अपने खाते में जोड़ चुके हैं. टेस्ट प्रारूप में 300 से अधिक विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है.