Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मैच जीतने के अलावा टीम इंडिया के लिए सीरीज में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है। टीम को बैक टू बैक झटके लग रहे हैं। इंजरी के चलते अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को बाहर होना पड़ा, जबकि केएल राहुल को पूरी तरह से फिट होने के लिए तीसरे टेस्ट मैच में ब्रेक दिया गया है। इस बीच टीम इंडिया पर एक की और गाज गिर पड़ी है। चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का खेलना मुश्किल लग रहा है।
Jasprit Bumrah हुए टेस्ट सीरीज से बाहर!
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा रांची में खेला जाएगा। यह इस सीरीज का निर्णायक मैच हो सकता है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि भारतीय अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें रेस्ट देने के लिए भारतीय बोर्ड यह कदम उठा सकता है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
सीरीज में अब तक किया है शानदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कई समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें रेस्ट देने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है। हालांकि, उनका बाहर होना टीम के लिए बुरी खबर हो सकती है। क्योंकि मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी की अगुवाई की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर है।
इसलिए अगर उन्हें ड्रॉप किया जाता है तो टीम इंडिया मुसीबत में पड़ सकती है। बता दें कि विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह भारत की जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने कुल 91 रन देकर नौ विकेट झटकाई थी। वहीं, पहले मैच में उनके नाम छह विकेट रही थी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू