Ind vs Eng: जसप्रीत बुमराह को खेल के तीसरे दिन आखिरी ओवर पूरा करने में लगे पूरे 15 मिनट, जानिए इसकी वजह

Published - 15 Aug 2021, 03:32 PM

ENG vs IND: 3 खिलाड़ी जो ओवल टेस्ट में भारतीय टीम के लिए होगें बेहद अहम

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) कुछ खास कामयाब नहीं हो सके. हालांकि तीसरा दिन अंग्रेजी टीम अपने नाम करने में कामयाब रही. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने 391 रन पर उन्हें समेट दिया. इंग्लिश टीम ने 27 रन की बढ़त हासिल कर ली है. जो रूट (Joe Root) ने नाबाद 180 रन, जॉनी बेयरस्‍टो ने 57 रन और रोरी बर्न्‍स ने 49 रन की पारी खेली.

विकेट के मामले में लॉर्ड्स टेस्ट में फेल रहा ये तेज गेंदबाज

Jasprit bumrah

कप्तान रूट जिस तरह की फॉर्म में दिख रहे थे इसे देखकर तो ऐसा लग रहा था कि, जैसे विरोधी टीम बड़ी बढ़त की ओर बढ़ जाएगी. लेकिन, भारतीय गेंदबाज उनके मंसूबों को कामयाब नहीं दिया. मोहम्‍मद सिराज ने 94 रन देकर 4 विकेट झटके. इशांत शर्मा ने 69 रन लुटाकर 3 विकेट और मोहम्‍मद शमी को 2 कामयाबी मिली. जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) सिर्फ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए.

खेल के तीसरे दिन उनकी टीम को ज्यादा जरूरत थी. वो काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए. लेकिन, दिन के अपने आखिरी ओवर में उनकी लय पूरी तरह से खराब हो गई. इतना ही नहीं तीसरे दिन का उन्हें अपना आखिरी ओवर पूरा करने के लिए करीब 15 मिनट लग गए. आपको यह जानकारी हैरानी हो सकती है. लेकिन, ये बात बिल्कुल है.

आखिरी ओवर फेंकने में इस गेंदबाज को लगे 15 मिनट

दरअसल उन्‍होंने इस ओवर में कुल 4 नो बॉल फेंकी थी. जिसके कारण उन्‍हें इस ओवर को पूरा करने में काफी ज्यादा वक्त लग गया. तीसरे दिन खेल का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) के लिए कैसा रहा. इसका अंदाजा आप इन आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं.

125.1 पहले इस भारतीय तेज गेंदबाज की बाउंसर जेम्‍स एंडरसन के हेलमेट पर लगी. जिसके बाद उनकी जांच की गई. उन्‍होंने हेलमेट बदला. पहली गेंद के बाद यह करीब 7 मिनट का लंबा ब्रेक था.

125.2 फिर उन्होंने एंडरसन को शॉर्ट गेंद फेंकी.

125.3 दोबारा उन्होंने एक और शॉर्ट गेंद फेंकी जिसे एंडरसन कुछ समझ नहीं पाए.

125.4 इसके बाद उन्होंने नो बॉल फेंकी. इसमें इंग्‍लैंड को एक रन का फायदा मिला.

125.4 अतिरिक्‍त गेंद पर एंडरसन ने पॉइंट की और हिट किया. वह सिंगल लेना चाहते थे. लेकिन ले नहीं सके.

125.5 जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) की यॉर्कर, एंडरसन के पैड के अंदर लगकर गेंद स्‍टंप की तरफ जा रही थी. जिसे जेम्स ने तुरंत वहां से दूर किया और वो भी नो बॉल रही.

125.5 अतिरिक्‍त गेंदों का एंडरसन ने अच्छे से खेला.

125.6 ओवर की आखिरी गेंद बुमराह ने शॉर्ट बॉल फेंकी. लेकिन वो भी नो बॉल रही.

125.6 इसके बाद उन्होंने यॉर्कर फेंकी. जो फिर से नो बॉल करार दी गई.

125.6 अतिरिक्‍त गेंदों को उन्होंने सही तरीके से फेंका और इस तरह उन्होंने अपना ओवर खत्‍म किया. इस ओवर में उन्‍होंने 10 गेंद फेंकी. जिसमें इंग्लिश टीम कुल 4 रन जोड़ने में कामयाब रही.

Tagged:

जसप्रीत बुमराह भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021 जेम्स एंडरसन