IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले रोहित की बढ़ी टेंशन, जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट ने अचानक दिया आराम
Published - 12 Feb 2024, 10:05 AM

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में काफी प्रभावित किया. बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों चारों खाने चित्त कर दिया.
बोल्ड होने के बाद स्टोक्स का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ थी. बुमराह की कातिलाना बॉलिंग से पूरी इंग्लैंड टीम मे डर का माहौल है क बुमराह से कैसे निपटा जाए? लेकिन, इस बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर जो बड़ी जानकारी सामने आ रही उससे इग्लैंड की टीम में खुशी लहर दौड़ सकती है.
Jasprit Bumrah को मिलेगा आराम?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Jasprit-Bumrah-1-1-1024x512.jpg)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) विश्व कप 2023 के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. इग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें लगातार दोनों मुकाबलों में शामिल किया गया. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रेस्ट दें दिया गया. तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमरहा को चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. इसके पीछे टीम मैनेजमेंट की सोच यह हो सकती है कि तीसरा टेस्ट सीरीज के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. बुमराह भारत को तीसरा टेस्ट जीता देते हैं तो उन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है ताकि वह पांचवे टेस्ट में तरोताजा होकर मैदान पर वापसी कर सकें.
बुमराह का इस सीरीज में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Jasprit-Bumrah-1-1-1024x512.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाज और विशाखापट्टनम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन अव्वल रहा हैं. भारत को पहले टेस्ट में भले ही हार मिली हो लेकिनस उन्होंने पहले टेस्ट टेस्ट में पूरा दमखम लगाते हुए 2 और 4 विकेट चटकाए. जबकि विशाखापट्टनम में 9 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत के हीरो बनें. पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 अहम विकेट लिए. ऐसे में राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में भी बुमराह से कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की ही उम्मीद होगी. लेकिन चौथे टेस्ट से अगर उन्हें रेस्ट दिया जाता है, तो रोहित शर्मा के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़ अब डीजे बजाने को मजबूर हुआ ये खूंखार बल्लेबाज, VIDEO देख हैरत में दुनियाभर के दिग्गज
Tagged:
team india jasprit bumrah indian cricket team Ind vs Eng