दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद सिराज के बाद अब ये सीनियर गेंदबाज हुआ बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद सिराज के बाद अब ये सीनियर गेंदबाज हुआ बाहर

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट चौथे दिन ही जीतकर 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. भारत कीजीत में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह तिकड़ी ने निर्णायक भूमिका निभाई. यशस्वी ने दोहरा शतक और गिल ने शतक लगाया. वहीं दोनों पारियों में यॉर्कर किंग बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 समेत कुल 9 विकेट लिए. लेकिन जीत के कुछ मिनट बाद ही टीम इंडिया के फैंस को झटका देने वाली खबर खबर है. क्या मामला आइये आपको बताते है ...

IND vs ENG तीसरे मैच से बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी!

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

मालूम हो भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG)दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया गया था. इस वजह से वह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे. लेकिन उनकी वापसी तीसरे टेस्ट मैच में बताई जा रही है, जो 15 से 19 फरवरी तक राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. एक तरफ जहां सिराज मैदान पर वापसी करेंगे तो दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह तीसरे मैच से बाहर रह सकते है. ऐसी चर्चा है कि तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह नहीं खेलेंगे. उनको राजकोट टेस्ट से आराम दिया जाएगा.

जसप्रीत बुमराह को फिटनेस पर जोखिम लेना चाहता टीम मैनेजमेंट

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

हालांकि, भारत बनाम इंग्लैंड(IND vs ENG) तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम देने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अगर क्रिकबज की रिपोर्ट माने तो बुमराह ने लगातार 2 मैच खेले हैं. और अभी 3 मैच बचे हैं. आशंका है कि लगातार इतना खेलने से तेज गेंदबाज की फिटनेस पर असर पड़ेगा. इसलिए टीम मॅनॅग्मेंट कोई जोखिम नहीं होने के कारण यॉर्कर किंग को आराम दिया जा सकता है. हालाकि अगर बुमराह को आराम मिलता है तो क्रिकेट फैंस की नजर इस बात पर भी होगी कि प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा

मोहम्मद सिराज अगले टेस्ट में मुख्य तेज गेंदबाज

अधिक संभावना है कि अगर मोहम्मद सिराज(IND vs ENG) तीसरे मैच में वापसी करते है तो बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज अगले टेस्ट में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज रह सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योकि मोहम्मद शमी इस सीरीज से पूरी तरह बाहर हैं.

तीसरे मैच के लिए IND vs ENG स्क्वाड

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम 

बेन स्टोक्स (कप्तान), ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैनियल लॉरेंस और गस एटकिंसन .

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, अवेश खान ,सौरभ कुमार और ध्रुव जुरेल।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: दूसरा टेस्ट खत्म होते ही आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन बने कप्तान, करुण नायर, उमेश-पुजारा को मौका

jasprit bumrah mohammad siraj Ind vs Eng