IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बूते भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में करारी हार थमाई। तेज गेंदबाज ने 9 विकेट लेकर मेजबानों की सीरीज में वापसी करवाई। फिलहाल शृंखला 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और आखिरी 3 टेस्ट मैचों का रोमांच चरम पर है। क्योंकि बीसीसीआई की ओर से इन 3 टेस्ट के लिए संभवतः नई टीम का ऐलान भी कर दिया जाएगा। खबर है कि जसप्रीत बुमराह को एक बड़ी वजह के चलते बाहर कर दिया जा सकता है।
Jasprit Bumrah ने जिताया दूसरा टेस्ट
पिछले साल अपनी पीठ की चोट से उभरने के बाद जसप्रीत बुमराह का एक नया अवतार दुनिया के सामने आया है। अब वाले बुमराह पहले वाले से भी ज्यादा खतरनाक प्रतीत होते हैं। इसका उदाहरण उन्होंने एशिया कप 2023, वर्ल्ड कप 2023 और अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी दे दिया।
हैदराबाद टेस्ट की करारी हार के बाद टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज के बूते विशाखापट्टनम टेस्ट में 106 रन की बड़ी जीत हासिल की। जिसमें बुमराह ने पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। लेकिन इस बीच तीसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
इस वजह से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कार्यभार प्रबंधन के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। मौजूदा दौर में ज्यादा मैच होने के चलते अक्सर खिलाड़ियों को समय-समय पर आराम दिया जा रहा है। हाल ही में मोहम्मद सिराज को भी दूसरे टेस्ट से इसी के चलते बाहर कर दिया गया था।
हेडकोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाला टीम प्रबंधन 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को राजकोट टेस्ट से इसी के चलते आराम दे सकता है। हालांकि इस बीच ईएसपीएन की एक खबर ये भी है कि भारत में तेज गेंदबाज पर अतिरिक्त दबाव नहीं होता ऐसे में संभावना है कि बुमराह तीसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आए।
विराट कोहली पर भी स्थिति हुई साफ
इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) पर स्थिति लगभग स्पष्ट हो चुकी है। पहले 2 टेस्ट से बाहर होने के बाद स्टार बल्लेबाज तीसरे और चौथे टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रेग्नेंट होने के चलते उन्हें छुट्टी दी गई है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज की तीसरे टेस्ट में वापसी होनी तय है। दूसरी ओर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा फिलहाल नैशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। जिसमें से राहुल की वापसी भी तीसरे टेस्ट में हो सकती है लेकिन जडेजा पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 140 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा