श्रीलंका-न्यूजीलैंड ही नहीं इस अहम सीरीज से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह! अब सीधा IPL में करेंगे वापसी
Published - 09 Jan 2023, 12:53 PM

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ इंजरी के चलते काफी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इंजरी के चलते जस्सी एशिया कप और टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में शामिल किया गया था.
लेकिन BCCI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वह अब श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज पूरी तरह से रुल आउट कर चुके हैं. ऐसे में बुमराह का न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने पर भी संशय बना हुआ है.
Jasprit Bumrah न्यूजीलैंड सीरीज से भी हुए बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Jasprit-Bumrah-1.jpg)
श्रीलंका से वनडे सीरीज खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करने जा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा.
लेकिन Espn Cricinfo की रिपोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. हालांकि उनकी हेल्थ को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आया है कि वह टीम के साथ कब तक जुड़ पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट हो सकते हैं बाहर
इग्लैंड में इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया अपना स्थान पक्का कर चुकी है. वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट जीतकर फाइनल खेलने का दांवा पेश कर सकती है.
लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खराब फिटनेस के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से दूर रह सकते हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई से सिफारिश कि है कि बुमराह को श्रीलंका सीरीज से दूर रखना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो जस्सी सीधा आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Bumrah is likely to miss the New Zealand series & doubtful for the first Test against Australia. (Source - Espn Cricinfo)
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2023
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
Tagged:
IPL 2023 bcci IND vs AUS 2023 india cricket team jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह IND vs NZ 2023ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर