बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह बनने वाले हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, इस दिन से संभाल सकते हैं कमान

author-image
Mohit Kumar
New Update
बड़ी खबर: Jasprit Bumrah बनने वाले हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, इस दिन से संभाल सकते हैं कमान

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जल्द भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले हैं, इसकी सुगबुगाहट तेजी से क्रिकेट गलियारों में की जा रही है। अभी तो भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंच चुका है और कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। लेकिन जल्द ही भारत की क्रिकेट में कुछ बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसके तहत जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो तेज गेंदबाज कब से कमान संभाल सकता है, इसका जवाब भी सामने आ चुका है।

Jasprit Bumrah कप्तानी के दावेदार

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है, दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
  • रोहित शर्मा संभवतः विश्वकप के बाद इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं, जिसके संकेत उन्होंने पहले ही दे दिए हैं।
  • कप्तान के रूप में उनकी जगह को भरने के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम सबसे चर्चित है। क्योंकि वे ही सबसे ज्यादा अनुभव अपने साथ लेकर आते हैं।
  • साथ ही प्लेइंग एलेवन में उनकी जगह को लेकर किसी भी तरह का संशय नहीं है।

बुमराह की कप्तानी का रिकॉर्ड

  • गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 से पहले आयरलैंड दौर पर कम्बैक किया था।
  • जून के महीने में खेली गई सीरीज में बुमराह ने कप्तानी भी की थी। भारत को 3 मैचों की सीरीज में 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई थी।
  • आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसके अलावा साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह कप्तान थे।
  • ऐसे में संभावना प्रबल है कि जिम्बाब्वे दौर पर 30 साल का ये तेज गेंदबाज युवाओं से सजी टीम की अगुवाई करता हुए नजर आ सकता है।

इस दिन Jasprit Bumrah संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

  • इसके साथ ही आपको भारत के जिम्बाब्वे दौरे की जानकारी दे देते हैं, 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाने वाला है।
  • इसके तुरंत बाद 6 जुलाई से टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने वाली है।
  • इसके बाद 7 जुलाई, 10 जुलाई 13 जुलाई और फिर 14 जुलाई को आखिरी मैच खेला जाएगा।
  • बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें - “मैं सबकी जगह नहीं खेल सकता”, T20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की शर्मनाक विदाई पर बौखलाए बाबर आजम, पूरी टीम को जमकर लताड़ा

Rohit Sharma jasprit bumrah ZIM vs IND