साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच टीम का साथ छोड़ घर लौटे जसप्रीत बुमराह, जाने अब कब होगी वापसी

Published - 15 Dec 2025, 04:03 PM | Updated - 15 Dec 2025, 04:06 PM

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और न ही वह मैच शुरू होने से पहले अभ्यास करते नजर आए थे।

बुमराह की जगह तीसरे टी20 में हर्षित राणा को मौका दिया गया था, लेकिन फैंस यह जानने के लिए काफी बेकरार थे कि आखिर बुमराह (Jasprit Bumrah) को बाहर क्यों किया गया है।

शुरुआत में माना जा रहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को आराम दिया गया है, लेकिन अब वह कारण का पता चल गया है, जिसके कारण बुमराह को बीच सीरीज वापस घर लौटना पड़ा। साथ ही चलिए आपको बताते हैं कि टी20 में बुमराह की वापसी अब कब हो सकती है।

क्यों बाहर हुए Jasprit Bumrah?

धर्मशाला टी20 में बुमराह के बाहर होने के बाद प्रशंसक अलग-अलग कयास लगा रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट शेयर कर उन सभी कयासों का नकार दिया, जिसमें कहा था जा रहा कि बुमराह (Jasprit Bumrah) को तीसरे टी20 में आराम दिया गया है।

बीसीसीआई ने शेयर की गई पोस्ट में कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों के चलके धर्मशाला से सीधे अपने घर चले गए हैं। इसके कारण वह प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, अभी तक उन कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसके चलते बुमराह को आनन-फानन में वापस घर लौटना पड़ा है। बता दें कि, जस्सी को हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान आराम दिया गया था।

कब होगी टीम में वापसी?

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अचानक घर लौटने के बाद प्रशंसक यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर कप यह दिग्गज गेंदबाज क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेगा। हालांकि, इसका जवाब फिलहाल बीसीसीआई के पास भी नहीं है, क्योंकि वह बाकी बचे हुए मैचों का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।

ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह शायद ही दोबारा टी20 स्क्वाड में वापसी करें। बीसीसीआई ने यह भी कहा कि बुमराह (Jasprit Bumrah) के स्क्वाड में शामिल होने या नहीं होने की जानकारी बाद में दी जाएगी। बता दें कि, भारत फिलहाल श्रृंखला में अच्छी स्थिति में है और धर्मशाला में बिना बुमराह के टीम इंडिया ने 7 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की थी, जब भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 120 के अंदर ढेर कर दिया था।

इस खिलाड़ी के खेलने पर भी संदेह

सिर्फ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ही नहीं बल्कि तीसरे टी20 मैच से अक्षर पटेल को भी बाहर रहना पड़ा था। टॉस के समय कप्तान सूर्या ने कहा था कि अक्षर पटेल बीमार हैं और हमें कारणवश टीम में बदलाव करना पड़ रहा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तबीयत बिगड़ने के कारण अक्षर पटेल पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्द ही वह इसका ऐलान कर सकती है। अक्षर पटेल को फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में रखा हुआ है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि, अक्षर की बीमारी अधिक गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें वापस मैदान पर लौटने के लिए आराम करना बेहद जरूरी है और यही कारण है कि उनका बाकी बचे हुए दो मैचों का हिस्सा बनना मुश्किल है।

गौतम गंभीर के लाडले के लिए वरुण चक्रवर्ती बने खतरा, टीम में वापसी करना हुआ मुश्किल, हेड कोच भी बाहर करने पर मजबूर

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

GET IT ON Google Play