Jasprit Bumrah ने टेस्ट कप्तानी के ऑफर को मारी लात, इस वजह कर दिया कैप्टेंसी के लिए इनकार- रिपोर्ट्स
Published - 13 May 2025, 02:51 PM | Updated - 13 May 2025, 02:55 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को अगले महीने जून में इंग्लैंड का चुनौतीपूर्ण दौरा करना है, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। रोहित शर्मा के अचानक संन्यास के बाद उम्मीद थी कि कोहली इंग्लैंड दौरे पर वरिष्ठ खिलाड़ी की भूमिका संभालेंगे, लेकिन अब वह उम्मीद भी चकनाचूर हो गई है। रोहित के संन्यास के बाद जहां पहले ही बीसीसीआई कप्तान की तलाश में जद्दोजहद कर रही है तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी टेस्ट कप्तानी के मिली ऑफर को ठुकरा दिया है।
Jasprit Bumrah ने किया कप्तानी से मना- रिपोर्ट्स

बुधवार (7 मई) को रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहकर बीसीसीआई को काफी बड़ा झटका दिया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि टेस्ट फॉर्मेट में काफी समय से उप कप्तान की भूमिका निभा रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगले कप्तान होंगे, लेकिन अब उन्होंने खुद इस जिम्मेदारी को उठाने से इनकार कर दिया है।
स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट का अगला कप्तान बनने से इनकार कर दिया है। बुमराह ने कप्तान न बनने के पीछे कारण अधिक वर्कलोड बढ़ना बताया है जिसके चलते वह इस दौरे पर सभी पांच टेस्ट खेलना नहीं चाहते हैं। यही कारण है कि बुमराह ने खुद को अगले कप्तान की दौड़ से बाहर कर लिया है।
टेस्ट कप्तानी की रेस में ये दो खिलाड़ी शामिल
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे आगे नजर आ रहे थे, लेकिन खुद कप्तानी से मना करने के बाद अब बीसीसीआई के पास शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के तौर पर दो युवा कप्तान के विकल्प मौजूद हैं। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अगला टेस्ट कप्तान उस खिलाड़ी को बनाना चाह रहे थे जो सभी पांच टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहें। वहीं, गिल या पंत में से एक खिलाड़ी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। बता दें कि इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाला स्क्वाड का ऐलान 24 मई को होगा।
Jasprit Bumrah के नहीं खेलने पर थीं अटकलें
हालांकि, खबरें यह भी सामने आई थीं कि बुमराह को अगला टेस्ट कप्तान बनाने के पक्ष में कई बीसीसीआई पदाधिकारी दिखाई नहीं दे रहे थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करारी शिकस्त के बाद वापस लौटी टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच से 12 जनवरी को समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
इस बैठक में भविष्य के टेस्ट कप्तान पर भी गहन चर्चा की गई थी, जिसमें कई पदाधिकारी जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के चलते उन्हें नियमित कप्तान बनने पर राजी नहीं थे तो अब वहीं बुमराह ने भी खुद सामने से आकर कप्तानी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- क्या विराट-रोहित शर्मा को Gautam Gambhir देंगे फेयरवेल? ये सवाल पूछे जाने पर हेड कोच ने बयान देकर मचाई सनसनी
Tagged:
jasprit bumrah Jasprit Bumrah News indian cricket team Rohit Sharma team india