Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और टेस्ट फॉर्मेट के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 7 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का 5 वां और आखिरी टेस्ट खेलने के लिए धर्मशाला में उतरेंगे. इससे पहले बुमराह का पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के साथ सोशल मीडिया पर की गई बातचीत वायरल हो रही है. इसमें बुमराह पूर्व कप्तान को उनके दिनों की याद दिला रहे हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला...
Jasprit Bumrah को कपिल देव ने दिया ऑफर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. ये पुराना विज्ञापन है जिसका मुख्य चेहरा कपिल देव (Kapil Dev) हैं. बुमराह ने इस पोस्ट में पूर्व कप्तान को टैग करते हुए लिखा, " देखो मुझे क्या मिला पाजी, आपके जमाने में आपका विज्ञापन." बुमराह के इस कमेंट का कपिल देव ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, मुझे इस बारे में कुछ याद नहीं...कभी घर आ जाओ, आज का जमाना दिखाता हूँ.
Haha. I don't remember doing this. Kabhi ghar aa jao. Aaj ka zamana dikhata hoon
— Kapil Dev (@therealkapildev) March 6, 2024
कपिल देव की बात का क्या अर्थ?
कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जो जवाब दिया है उसे देख फैंस अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं. लेकिन दरअसल, कपिल ने जो बात कही है वो बुमराह की कमेंट से ही संबंधित है. बुमराह ने उनको उनका जमाना यानी लगभग 30 साल पहले ले जाने की कोशिश की जब कलर टेलीविजन और डिश टीवी ने कदम ही रखा था. अब एचडी का दौर हैं. शायद कपिल इसी एचडी में बुमराह को मैच दिखाना चाहते हैं.
बुमराह और कपिल देव में है ये समानता
कपिल देव भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को पहला विश्व कप जीताया था. कपिल देव तेज गेंदबाज थे जसप्रीत बुमराह भी तेज गेंदबाज हैं. इसके अलावा अगर इन दोनों में कोई समानता है तो वो ये है कि दोनों ने ही टीम इंडिया की कप्तानी की है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इसके अलावा आयरलैंड टी 20 सीरीज में भी वे भारतीय टीम के कप्तान थे.
ये भी पढ़ें- ‘पंत को भूल गया क्या..’, यशस्वी से बेन डकेट की हुई तुलना, रोहित शर्मा ने अंग्रेजी खिलाड़ी की सरेआम की जमकर बेइज्जती