SA vs IND: देखते-देखते बुमराह और अफ्रीकी गेंदबाज के बीच हो गई बहस, अंपायर को बीच में आकर करना पड़ा दोनों को अलग : VIDEO

author-image
Amit Choudhary
New Update
Jasprit Bumrah

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में माहौल उस वक़्त गर्म हो गया. जब टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज मार्को जेंसन (Marco Jansen) आपस में भीड़ गए. दोनों ही खिलाड़ियों को काफी शांत स्वाभाव का माना जाता है. दोनों ही मुंबई इंडियंस के खेमे में एक साथ कुछ वक़्त भी बिता चुके हैं. लेकिन इस बेहद हो महत्वपूर्व मैच में दोनों ही गेंदबाज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और आपस में भिड़ गए.

बुमराह और मार्को जेंसन के बीच हुई झड़प

https://twitter.com/RISHItweets123/status/1478693859718676480?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478693859718676480%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Find-vs-sa-watch-video-jasprit-bumrah-and-marco-jansen-get-in-a-heated-argument-on-day-3-hindi-2690629

जोहान्सबर्ग टेस्ट के आज तीसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज मार्को जेंसन (Marco Jansen) आपस में भिड़ गए. दरअसल, ये मामला भारतीय टीम की दूसरी पारी के 54वें ओवर में शुरू हुआ. इस ओवर के दौरान जेंसन ने बुमराह को कुछ बाउंसर गेंदें डाली.

इसमें से एक गेंद एक गेंद पर बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लेग साइड पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर न लगकर उनके शरीर पर लगी. इसके बाद युवा गेंदबाज ने बल्लेबाज बुमराह को एकटक देखना शुरू कर दिया और कुछ बोलते दिखे, इसके बाद बुमराह भी गुस्से में आ गए और गेंदबाज की ओर से जाने लगे.

अंपायर ने किया बीच बचाव

Jasprit Bumrah

दोनों ही खिलाड़ी जब एक दूसरे के करीब आये तो उनकी शाररिक स्थिति थोड़ी आक्रामक नजर आ रही थी. इसे देखते हुए अंपायर झट से दोनों के पास आए और उन्हें एक दूसरे से अलग किया. फैन्स को दोनों खिलाड़ियों का ये अंदाज काफी पसंद आया और लोगों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई सारे जोक्स भी बनाए.

हालांकि बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उसके बाद अगले ही ओवर में कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) की एक शॉट पिच गेंद पर शानदार छक्का भी जड़ा, जिसे देख पूरा भारतीय ड्रेसिंग रूम रोमांचित हो उठा. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी बुमराह (Jasprit Bumrah) का इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ कुछ ऐसी ही बहस हुई थी. जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों को काफी खतरनाक बाउंसर गेंदों का सामना करना पड़ा था. अब यहां भी ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, बुमराह इस बहस के बाद किस रूप में नजर आते हैं.

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 240 रन

Jasprit Bumrah

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चाय से कुछ देर पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 266 रनों पर समाप्त हुई. इस तरह से साउथ अफ्रीका को मैच को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला. जोहान्सबर्ग में आज तक चौथी पारी में किसी भी टीम ने इतने बड़े स्कोर का सफल चेज नहीं किया है. ऐसे में साउथ अफ्रीकन दोनों ओपनर बल्लेबाज, एडेन मारक्रम (Aiden Markram) और कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने बुमराह और शमी जैसे गेंदबाजों का दोनों बल्लेबाजों ने डटकर सामना किया. और चाय का समय होने तक बिना किसी नुकसान के 34  रन बना लिए.

Dean Elgar KAGISO RABADA jasprit bumrah Aiden Markram IND vs SA 2021-22 Marco Jansen