वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, रिप्लेस करने वाले प्लेयर का नाम भी आया सामने
Published - 14 Sep 2025, 03:45 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो इस समय एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जा सकता है. जबकि उनके रिप्लेसमेंट के रूप में 35 वर्षीय तेज गेंदबाज को चुना जा सकता है. जिसने भारत के लिए टेस्ट में 200 से अधिक विकेटें चटकाए हैं. चलिए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में....
Jasprit Bumrah की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से छुट्टी !
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अगले महीने से भारत के दौरे पर आना है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरी में मुकाबले में दोनों टीमों के बीच दिल्ली के अरूण जटेली क्रिकेट स्टेडियम में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इस सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आसाम दिया जा सकता है. ऐसे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि इस बात की संभावना कम है कि बुमराह घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी मैच खेले.
ये 35 वर्षीय तेज गेंदबाज कर सकता है रिप्लेस
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साल 2023 से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला डब्लूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तब से शमी की टीम में वापसी नहीं हो सकी है. वहीं पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाने की वजह से पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में हिस्सा नहीं मिल सका. वहीं इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में चयनकर्ताओं ने नजर अंदाज किया.
हालांकि, मोहम्मद शमी ने दलीप ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया. इस दौरान शमी अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 1 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह चुना जा सकता है. आकाश चोपड़ा इस बारे में बात करते हुए कहा कि,
''मुझे लगता है कि जगह है. शमी के लिए हमेशा जगह रहेगी क्योंकि बुमराह घरेलू टेस्ट नहीं खेलेंगे और बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे. यह हकीकत है. इसलिए सिराज बचे हैं, लेकिन सिराज के साथ कौन? आपको टेस्ट मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा की जरूरत होगी, लेकिन अगर शमी हैं तो इसमें क्या गलत है? इसलिए मुझे लगता है कि जगह है''.
आकाश चोपड़ा ने शमी की नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पूरी तरह फिट न होने के बावजूद भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है. एशिया कप 2025 में भी शमी को शामिल नहीं किया गया. हाल ही में भारतीय खिलाड़ी एक इंटरव्यू में नजर आए. जिसमें उन्हेंने टीम में नहीं चुने जाने पर नाराजगी जाहिर की.
शमी ने कहा था जब मैं दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले सकता हूं एशिया कप क्यों नहीं खेल सकता. शमी ने सिलेक्शन ना होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं उनकी नाराजगी पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी राय रखते हुए कहा कि,
''अगर शमी चयन न होने से नाखुश हैं तो वह अपनी जगह बिल्कुल सही हैं, लेकिन सच्चाई यह भी है कि चयनकर्ताओं का भी अपना नजरिया होता है और इसीलिए आप मैच देखने और अभ्यास के बाद खिलाड़ियों को चुनने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये देते हैं. यह एक निर्णय है और फिलहाल यह शमी के पक्ष में नहीं जा रहा है.''
शमी का इंटरनेशनल करियर
प्रारूप | मैच (Matches) | विकेट्स (Wickets) | सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग आँकड़ा | करियर का अंतिम वर्ष |
---|---|---|---|---|
टेस्ट (Test) | 64 | 229 | 6/56 | June 07 - 11, 2023 |
वनडे (ODI) | 108 | 206 | 7/57 | March 09, 2025 |
टी20 इंटरनेशनल (T20I) | 25 | 27 | 3/15 | February 02, 2025 |
यह भी पढ़े : कोच ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट एशिया कप प्लेइंग-XI, रोहित शर्मा को दी कप्तानी, हार्दिक, जडेजा, सचिन भी टीम में शामिल
Tagged:
indian cricket team jasprit bumrah aakash chopra mohammad shami India vs West Indies IND vs WI 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर