Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. उनकी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कब होगी ये सवाल लगभग 1 साल से भारतीय क्रिकेट फैंस के मन चल रहा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक बड़ा बयान दिया है जो टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और उनके फैंस को खुश करने वाला है. आईए जानते हैं वो किस दौरे से भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे हैं.
इस दौरे पर होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी
पीटीआई के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की हेल्थ पर अपडेट देते हुए जय शाह ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और पूरी संभावना है कि वे आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाएंगे.' अगर वाकई ऐसा संभव होता है तो फिर एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के पहले टीम इंडिया के लिए ये सबसे बड़ी खबर है.
बता दें कि 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है. इस दौरे पर भारत ज्यादातर नए खिलाड़ियो को भेजेगा लेकिन बुमराह को क्रिकेट में वापसी करनी है इसलिए उन्हें इस दौरे पर भेजा जाएगा.
सितंबर 2022 में खेला आखिरी मैच
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वो टी 20 मैच था. इसके बाद से जसप्रीत बुमराह क्रिकेट से दूर हैं. उन्हें कमर में इंजरी थी जिसका ऑपरेशन न्यूजीलैंड में कराने के बाद वे फिलहला राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं और अपनी फॉर्म और फिटनेस को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबित एनसीए में ये खिलाड़ी प्रतिदिन 10-15 ओवर की गेंदबाजी कर रहा है.
जसप्रीत बुमराह का करियर
2016 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के साथ ही भारतीय टीम के अहम सदस्य बन गए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने करियर में 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 128, वनडे में 121 और टी 20 में उन्होंने 70 विकेट लिए हैं. एशिया कप और विश्व कप के लिहाज से बुमराह अहम हैं उनके टीम में आने से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत और धारदार हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स