भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ में परेशानी की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी वजह से लंबे समय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर है. बीच बीच में उनके ठीक होने और क्रिकेट में वापसी खबरे आती हैं लेकिन उनमें अफवाह ज्यादा और सच्चाई कम होती है. अभी हाल ही में खबर आई थी कि बुमराह (Jasprit Bumrah) अब फिट हो चुके हैं और IPL 2023 के लिए पूरी तरह आ रहे हैं.
लेकिन ये खबर फिर से झूठी निकली है और सच्चाई यह है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी भी फिट नहीं हैं और उनकी वापसी कब होगी ये अभी भी तय नहीं है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने काफी महत्वपूर्ण बयान दिया है.
MI माने BCCI की बात
स्पोर्ट्स कीड़ा से बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, आप पहले देश के लिए खेलते हैं और फिर किसी फ्रेंचाइजी के लिए. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बुमराह की फिटनेस पर नजर रखेगा और अगर बीसीसीआई IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने के लिए बुमराह को अनुमति नहीं देता है तो फिर मुंबई इंडियंस को बीसीसीआई की बात माननी होगी. अगर बुमराह IPL के कुछ शुरुआती मैच नहीं खे पाएंगे तो इससे दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी.
राष्ट्रीय खजाना हैं बुमराह
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, जसप्रीत बुमराह एक राष्ट्रीय संपत्ति हैं इसलिए उनपर नजर रखना बीसीसीआई का अधिकार है. साथ ही कोई भी खिलाड़ी फिट होने की स्थिति में ही खेलना चाहता है इससे उसके खेल में निखार आता है जबकि हल्का सा अनफिट होकर भी खेलना किसी भी खिलाड़ी के भविष्य को खतरे में डाल देता है. इसलिए बीसीसीआई ये सुनिश्चित करे कि बुमराह की वापसी तब हो जब वो पूरी तरह फिट हो. साथ ही उसके बाद बुमराह का वर्क लोड मैनेजमेंट भी बहुत जरुरी है.
ये साल है महत्वपूर्ण
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बड़े इवेंट वाला साल है. इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है जिसमें भारत का पहुँचना लगभग तय है. साथ ही वनडे विश्व कप अक्टूबर और नंबवर में वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में ही होना है. इन टूर्नामेंटों में बुमराह की उपस्थिति टीम इंडिया के लिए जरुरी है इसलिए बीसीसीआई उनकी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहता.