ICC T20 World cup 2021: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के मुकाबलें के साथ टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) के सुपर-12 राउंड की शुरुआत हो गयी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ करेगी. इस टूर्नामेंट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने नाम एक नया रिकॉर्ड जोड़ सकते है. दरअसल वो टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से मात्र 5 विकेट दूर है.
Jasprit Bumrah के पास है शानदार मौका
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से केवल पांच विकेट दूर हैं. ऐसा करते ही बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मामले में युजवेंद्र चहल (63 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे. पिछले कुछ सालों में बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के लिए तीनो फॉर्मेट में सबसे प्रमुख गेंदबाज रहे है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी उनके कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईपीएल 2021 में भी शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने इस बार 14 मुकाबलों में कुल 21 विकेट झटके और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में तीसरे पायदान पर रहे.
चहल को नहीं किया गया है टीम में शामिल
टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम है. उनके नाम कुल 63 विकेट दर्ज है. लेकिन चहल को 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया है. चयनकर्ताओं ने उनकी अनदेखी की, उनके जगह पर युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर को टीम में जगह दी गयी है. तो वही तेज गेंदबाजी में, बुमराह (Jasprit Bumrah), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के तरफ से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
शाकिब अल हसन के नाम है टी-20 अंतर्राष्टीय क्रिकेट मेसबसे ज्यादा विकेट
बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन(Shakib al Hasan) ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) (107 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए इस साल के टी20 विश्व कप में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने अब तक 91 मैचों में 115 विकेट लिए हैं.