ENG vs IND: "मेरे करियर की सबसे बड़ी अचीवमेंट है" कप्तान बनने के बाद जसप्रीत ने दिया इमोशनल बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Jasprit Bumrah Statement After Become Captain in 5th Teat Against England

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड और भारत के खिलाफ दोपहर 3 बजे से एकमात्र निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन, उससे पहले रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथो में सौंपी गई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब जस्सी इस प्रारूप में कप्तानी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. हिटमैन कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं इसलिए उन्हें सीरीज के अंतिम टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह कप्तान बने जसप्रीत (Jasprit Bumrah) ने क्या कुछ कहा है, आइये जानते हैं.

कप्तानी मिलने के बा इमोशनल हुए Jasprit Bumrah

दरअसल भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 1 जुलाई को खेले जाने वाले अंतिम और निर्णायक मुकाबले से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इस सीरीज के आखिरी टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. अब हिटमैन की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की कमान सौंपी गई है.

इस जिम्मेदारी के बाद बुमराह की पहली कॉन्फ्रेंस की वीडियो सामने आई है. जिसे खुद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है. मीडिया से बात करते हुए जस्सी (Jasprit Bumrah) काफी इमोशनल भी नजर आए और टेस्ट की अहमियत पर भी बात की.

टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा ड्रीम था- Jasprit Bumrah

 Jasprit Bumrah to Lead 5th Test

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की गौरमौजूदगी में एकमात्र टेस्ट मैच के लिए मिली कप्तानी के बारे में मीडिया कॉन्फ्रेंस से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा,

"बहुत बड़ी उपलब्धि है. बहुत बड़ा ऑनर है. मेरे लिए टेस्ट मैच खेलना एक ड्रीम था और ऐसा मौका (कप्तानी) मिलना बहुत बड़ी अचीवमेंट है. ये मेरे करियर का सबसे खास पल है. मैं इसके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं कि मुझे इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई."

टेस्ट करियर में ऐसा रहा है Jasprit Bumrah का रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah

आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह का नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ घातक गेंदबाजों में आता है. उन्होंने अपने कुछ ही साल के करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. खासकर चेस्ट प्रारूप में उन्हें खेलते हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. लेकिन, बावजूद इसके उन्होंने इस फॉर्मेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.

अब तक भारत के लिए जस्सी (Jasprit Bumrah) ने सिर्फ 29 टेस्ट मैच खेले हैं और महज 2 की इकोनॉमी रेट से किफायती गेंदबाजी करते हुए 123 विकेट झटके हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि क्यों उन्हें खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में चुना जाता है.

jasprit bumrah ENG vs IND 5th Test