टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण आगमी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से उन्हें काफी सारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। आए दिन टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टोलर्स की निशाने पर होते हैं। टीम से बाहर होने के कारण उन्हें बहुत कुछ कहा गया। इसी बीच जस्सी ने अपनी चुप्पी तोड़ी और आलोचकों को मुंह तोद तोड़ जवाब दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट कर सबकी बोलती बंद कर दी।
Jasprit Bumrah ने आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बीते बुधवार यानी 5 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पिक्चर पोस्ट की हुई थी, जिसमें मैसेज लिखा हुआ था कि आप अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे। अगर आप रुक कर उन कुत्तों के ऊपर पत्थर फेंकेंगे जो आप पर भौंक रहे हैं। उनके ये स्टोरी पोस्ट करने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने ये मैसेज अपने ट्रोलर्स को दिया है।
Jasprit Bumrah को किया गया था ट्रोल
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के जसप्रीत बुमराह को खूब ट्रोल किया जा रहा था। उन्हें आलोचकों ने कई बार अपना शिकार बनाया। कुछ ने तो ये तक कहा डाला कि जसप्रीत सिर्फ आईपीएल के लिए खेलते हैं और उन्हें टीम इंडिया से कोई मतलब नहीं। दरअसल, फैंस के गुस्से की एक वजह ये भी है कि टीम इंडिया का ये स्टार गेंदबाज अपनी स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या के चलते हाल ही में खेला गया एशिया कप 2022 भी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की थी, लेकिन इसके बाद वे फिर चोटिल हो गए।
Jasprit Bumrah की जगह लेने के दावेदार हैं ये 2 खिलाड़ी
टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए बैकअप खिलाड़ी की तौर पर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर मौजूद हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को ही टीम शामिल होने का मौका मिल सकता है। हालांकि टीम में शामिल होने की ज्यादा संभावना मोहम्मद शमी की है, क्योंकि उनके पास ऑस्ट्रेलिया की पिच पर खेलने का अनुभव है और वे पारी की शुरुआत में बेहद ही शानदार गेंदबाजी भी करते हैं।
बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने बयान में कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में ऐसे ही किसी खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा, जिसको ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव हो। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में इन दोनों में से किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलती है।