बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच BCCI का बड़ा फैसला, अनफ़िट जसप्रीत बुमराह न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए होंने रवाना
Published - 03 Mar 2023, 08:37 AM

Table of Contents
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) को खेलते देखने के लिए फैंस का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। करीब पांच महीने से ब्रेक पर चल रहे इस खिलाड़ी की वापसी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 जैसे टूर्नामेंट मिस करने के बाद जस्सी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईपीएल का हिस्सा नहीं होने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच उनकी चोट को लेकर एक और बड़ी अपडेट आई है। नई रिपोर्ट्स की मानें तो फैंस का इंतजार और भी लंबा हो सकता है।
Jasprit Bumrah Injury: सर्जरी के लिए बुमराह हो सकते हैं न्यूजीलैंड के लिए रवाना
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) साल 2022 में इंग्लैंड दौरे पर उजागर हुई कमर की चोट के कारण टी20 विश्व कप 2022 और एशिया कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े और अहम मुकाबलों से भी दूर रहना पड़ा है। ऐसे में आगमी वनडे वर्ल्ड को 2023 को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत ने बड़ा कदम उठाने का सोच है।
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय पेसर ने अपनी पीठ की सर्जरी का फैसला किया है। जिसके लिए वह न्यूजीलैंड रवाना हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर जसप्रीत बुमराह ने अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: Jasprit Bumrah ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, अब WTC फाइनल और IPL से भी हुए बाहर
सर्जरी के चलते Jasprit Bumrah कर सकते हैं ये टूर्नामेंट्स मिस
खबरें हैं कि अगर बुराह की पीठ की सर्जरी होती है तो उन्हें 20 से 24 हफ्तों तक आराम करना होगा। मतलब कि उन्हें 5-6 महीने के लिए उन्हें क्रिकेट से दूर रहना होगा। लिहाजा, वे मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2023 और जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। क्रिकबज के हवाले से आई रिपोर्ट्स के अनुसार,
"जसप्रीत बुमराह अपनी तकलीफदेह पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय अकादमी (एनसीए)के प्रबंधको ने एक कीवी सर्जन को इसके लिए चुना है, जिन्होंने जोफ्रा आर्चर का भी इलाज किया था। बुमराह को ऑकलैंड भेजने की व्यवस्था की जा रही है।"
इंग्लैंड के खिलाफ आए थे Jasprit Bumrah आखिरी बार खेलते नजर
गौरतलब यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। लिहाजा, बोर्ड उन्हें ज्यादा से ज्यादा आराम देने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा उनकी चोट को जल्द से जल्द ठीक करने में भी लगा हुआ है। इसी के साथ बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के दौरान बुमराह को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत हुई थी। जिसके बाद से वह ब्रेक पर हैं। जस्सी ने को आखिरी बार पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में आखिरी बार गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।
Tagged:
indian cricket team jasprit bumrah T20 World Cup 2022 Jasprit bumrah injury