प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह पर चढ़ा इस दिग्गज का भूत, गेंदबाजी देख अश्विन के छूटे पसीने, वायरल हुई तस्वीरें 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
jasprit bumrah imitates r ashwins bowling action photos goes viral

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का एकमात्र घातक हथियार साबित हुए हैं. वे एकमात्र ऐसे गेंदबाज के रुप में उभरे हैं जिसने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है. मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में बुमराह पर दबाव बढ़ गया है और वे इसे भलिभांति समझते हुए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. दूसरे टेस्ट से पहले हुए अभ्यास सत्र में इस दांए हाथ के खतरनाक गेंदबाज का अलग ही रुप देखने को मिला जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.

Jasprit Bumrah ने उतारी इस दिग्गज की नकल

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनकी खतरनाक और स्विंग करती गेंदों के साथ साथ घातक यॉर्कर्स के लिए जाना जाता है लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले जब ने अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे थे तो उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला. बुमराह अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) के गेंदबाजी एक्शन को कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे और उन्हीं के अंदाज में गेंदबाजी कर रहे थे. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में अश्विन भी बुमराह के पीछे खड़े हैं.

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया से होगी बड़ी उम्मीद

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत की तरफ से सबसे सफल और किफायती गेंदबाज रहे थे. बुमराह ने 26.4 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट झटके थे. वे एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे थे जिसने अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया था. केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी कप्तान रोहित शर्मा बुमराह से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह का ऐसा रहा है रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 13 पारियों में वे 30 विकेट चटका चुके हैं. वे 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 5 विकेट रहा है. ये सभी 7 टेस्ट बुमराह ने अफ्रीका में ही खेले हैं. वैसे अपने 31 मैचों के टेस्ट करियर में बुमराह के नाम 132 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- सेंचुरियन टेस्ट की हार के बाद डेल स्टेन ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, कही ऐसी बात रोहित-विराट को लगेगी मिर्ची

ये भी पढ़ें- ना चौका, ना छ्क्का, ना वाइड बॉल, फिर भी 1 गेंद पर पाकिस्तान ने लुटा दिए 5 रन, VIDEO देख नहीं रूकेगी हंसी

team india r ashwin jasprit bumrah sa vs ind