VIDEO: Jasprit Bumrah ने बेन स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट पर दे मारी गेंद, दर्द से कराहते घुटनों पर आए इंग्लिश कप्तान

Published - 03 Jul 2022, 10:35 AM

Ben Stokes hit by Jasprit Bumrah

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच पटौदी ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। आज यानि रविवार को इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन है, पहली पारी में भारत के द्वारा बनाए गए 416 रनों का पीछा कर रही मेजबान टीम इंग्लैंड मुश्किलों में फंसी हुई है, सिर्फ 100 रनों के भीतर इस टीम ने अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया है।

लेकिन इसी बीच इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विरोधी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को अपनी आग उगलती हुई गेंदों के कारण परेशान किया है।

Jasprit Bumrah ने बेन स्टोक्स से लिया बदला

Image

तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो आए थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने संयम को बरतते हुए साझेदारी बनाने का जिम्मा लिया है। लेकिन इसी बीच भारतीय गेंदबाज भी लगतार उनका विकेट लेने का हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। इसी दौरान बेन स्टोक्स ने 29 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सामने कदमों का इस्तेमाल कर उनकी लाइन और लेंथ बिगाड़ने की कोशिश की।

लेकिन अपने अगले ही ओवर यानि 31वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बेन स्टोक्स से बदला ले डाला। इस समय भारतीय कप्तान ने इंग्लिश कप्तान के प्राइवेट पार्ट पर गेंद दे मारी, इस गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि बेन स्टोक्स गेंद लगते ही दर्द से कराहते हुए अपने घुटनों पर आ गए। दर्द इतना ज्यादा था कि कुछ देर तक इंग्लिश कप्तान एक ही पोजीशन में अपनी परेशानी कम होने का इंतजार करने लगे।

रोहित शर्मा को भी चोटिल कर चुके हैं Jasprit Bumrah

IND vs LEI

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इंग्लैंड और भारत के बीच इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया काउंटी क्रिकेट की टीम लीस्टेरशायर के साथ अभ्यास मैच खेल रहे थे। इस मैच में लीस्टेरशायर की ओर से खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा को इसी प्रकार चोटिल कर दिया था। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा अभ्यास मैच एक दूसरे दिन कोरोना की चपेट में आ गए जिसके चलते वे इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है और जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होने के नाते इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं।

Tagged:

jasprit bumrah ENG vs IND ben stokes ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 3rd day ENG vs IND 2022: Jasprit Bumrah