इस भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर अनिल कुंबले ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया देश के नंबर 1 गेंदबाज

Published - 09 Sep 2019, 06:43 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बहुत ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं. मौजूदा समय में उनकी तारीफ हर बड़ा खिलाड़ी कर रहा है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने भी इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए उनकी सफलता का प्रमुख कारण भी बताया है.

अब जसप्रीत बुमराह के बारें में बोले अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय टीम के कप्तानऔर कोच अनिल कुंबले ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए एक वेबसाइट से कहा कि

" बुमराह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्‍हें पता है कि विकेट कैसे लेना है. यह सिर्फ आपके स्किल या फिर क्षमता पर निर्भर नहीं. मेरे ख्‍याल से वापसी करने की क्षमता पर ज्‍यादा निर्भर करता है और मुझे लगता है कि बुमराह ने इस मामले में कमाल का काम किया है."

उन्होंने आगे कहा कि

"वह क्रिकेट के बहुत अच्‍छे स्‍टूडेंट हैं. उन्‍हें परिस्थिति को देखते हुए अपने आप में बदलाव लाना पता है. वह अलग पिच पर बल्‍लेबाज को अलग तरह की गेंदबाजी करते हैं. इस सीरीज में बुमराह की यह क्षमता देखने को मिली."

अनिल कुंबले ने कहा जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं दिग्गज खिलाड़ी

तीनों फोर्मेट में उनकी अच्छी गेंदबाजी के बारें में बोलते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि

" बुमराह में गुण है कि वह इसी प्रकार आगे बढ़े और भारत के सबसे महान तेज गेंदबाज बने. मेरे ख्‍याल से उनमें यह बात है और उनके शुरुआती करियर में ही आपको यह देखने को मिला होगा."

उन्होंने आगे कहा कि

" वह अभी सिर्फ 25 साल का है और उसका लंबा करियर बाकी है. इस तरह के प्रदर्शन देखने से आपको खुशी मिलती है. बुमराह अन्‍य गेंदबाजों से अलग इसलिए बन जाते हैं क्‍योंकि वह दो या तीन विकेटों को पांच विकेट में बदलने की कोशिश करते हैं."

मैच विनर खिलाड़ी हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी बताते हुए इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कहा कि

" वह अपने देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं. मेरे ख्‍याल से यह एक बड़े गेंदबाज की निशानी है. आप चाहते हैं कि गेंदबाज आपके मैच विनर बने और बुमराह ऐसा ही कर रहे हैं. उन्‍होंने अपनी युवा उम्र में ही यह करके दिखा दिया है."

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम जसप्रीत बुमराह अनिल कुंबले