Team India: 5 के बराबर अकेला काफी है 443 विकेट लेने ये गेंदबाज, शिकारी बनते देख ही विरोधी छोड़ देते हैं मैदान
Published - 04 May 2025, 02:37 PM | Updated - 04 May 2025, 02:40 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2025 का हिस्सा हैं। आईपीएल के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां पर रोहित एंड कंपनी को 5 टेस्ट मैच खेलने है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है। जहां पर विरोधी टीम को भारतीय खेमे एक धुरंधर गेंदबाज का सामना करना है। इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के 443 विकेट अपने नाम किए हैं। विरोधियों के छक्के छुड़ाने के लिए ये इकलौता खिलाड़ी काफी है।
इस भारतीय गेंदबाज के आगे छूट जाते हैं विरोधी टीम के पसीने

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की बल्लेबाजी का विश्व क्रिकेट में काफी बोलबाला रहा है। लेकिन अब टीम इंडिया के गेंदबाजों की धाक विरोधी टीम में देखने को मिलती है। वहीं, भारतीय गेंदबाजी यूनिट के धाकड़ खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कई अहम मौकों पर टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी साबित हुए हैं। मैच विनर खिलाड़ी ने कई मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मैच में जीत दिलाई है। खिलाड़ी के प्रदर्शन के चलते विरोधी टीम के बल्लेबाजों में दहशत देखने को मिलती है।
बुमराह ने Team India के लिए हैं 443 विकेट
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम (Team India) के नियमित खिलाड़ी हैं। वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच विनर साबित हुए हैं। टेस्ट में खिलाड़ी ने अब तक 45 मैच ही खेले हैं, लेकिन वो 205 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। तो दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में खिलाड़ी ने 89 मैचों में 149 विकेट झटके हैं। बात अगर टी-20 मैचों की करें, तो 70 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 89 विकेट हासिल किए हैं। तीनों ही फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह मैच विनर खिलाड़ी हैं।
जून में Team India में करेंगे जस्सी वापसी
जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी की वजह से टीम इंडिया से दूर थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में गेंदबाज को चोट लगी थी। जिसकी वजह से वो टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। इसी इंजरी के चलते ही बुमराह इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा भी नहीं हो सके थे। आईपीएल 2025 में भी वो काफी देर से टीम के साथ जुड़े हैं। लेकिन अब वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय Team India आई सामने, प्रभसिमरन समेत 5 ओपनर, 4 ऑलराउंडर को मौका
Tagged:
team india jasprit bumrah Ind vs Eng