श्रीलंका दौरे पर क्यों जसप्रीत बुमराह किया गया बाहर, गौतम गंभीर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 'अब वो सिर्फ बड़े..'
By Alsaba Zaya
Published - 23 Jul 2024, 05:49 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज़ और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए श्रीलंका रवाना हो चुकी है. 27 जुलाई से टी-20 सीरीज़ और 3 अगस्त से वनडे सीरीज़ की शुरुआत होनी है. भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. हालांकि इस दौरे के लिए तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. इसकी बड़ी वजह गौतम ने बताई है. उन्होंने बड़ा खुलासा किया है.
Gautam Gambhir ने बताई Jasprit Bumrah को नजरअंदाज करने की वजह
- जसप्रीत बुमराह को टी-20 के अलावा वनडे सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया. चारों तरफ उनके सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे.
- लेकिन अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस सवाल का जवाब अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है. 22 जुलाई को मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौती ने कहा, "आपको बड़े मैच के लिए बुमराह की ज़रूरत पड़ेगी. इसलिए बुमराह के लिए वर्क लोड मैनेजमेंट काफी ज़रूरी है."
- गौती के बयान से साफ हो गया कि बुमराह को वर्क लोड मैनेज करने के लिए आराम दिया गया है. वे लगातार भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपना योगदान दे रहे थे.
View this post on Instagram
विश्व कप 2024 में किया शानदार प्रदर्शन
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत को टी-20 विश्व कप जीताने में सबसे अहम रोल प्ले किया. पूरी प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी का समा बांध दिया था.खासकर फाइनल में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेला था.
- उन्होंने खेले गए 8 मैच में 8.26 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ 15 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 7 रन खर्च कर 3 विकेट लेना रहा.
बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं वापसी
- श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है, जबकि टी-20 सीरीज़ 6 अक्टूबर से होने वाली है.
- माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के ज़रिए बुमराह भारतीय टीम में वापसी करेंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिरफ 2025 फाइनल के लिहाज़ से बांग्लादेश के खिलाफ ये सीरीज़ काफी अहम है.
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी सीरीज़ में ऩजर आ सकते हैं. शमी विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. उनकी सर्जरी हुई थी. लेकिन अब वो पूरी तरह फिट होकर मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं.