VIDEO: हार्दिक पांड्या ने सरेआम उड़ाया जसप्रीत बुमराह का मजाक, बॉलिंग एक्शन पर कसा तंज

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hardik Pandya Imitate Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आगामी एशिया कप 2022 से चोटिल होने के चलते बाहर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट में भारत को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान का सामना करना है, ऐसे में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की धुरी माने जाने वाले बुमराह की कमी भारत को जरूर खलेगी। लेकिन ऐसा लगता है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जस्सी की कमी पूरी करने का जिम्मा उठा लिया है।

हार्दिक ने Jasprit Bumrah का एक्शन किया कॉपी

Hardik Pandya - ENG vs IND ODI 2022

हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2022 में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। लगभग 6 महीने के बाद नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा भी जीत लिया है। हाल ही में इंग्लैंड के मैदान पर पूरी दुनिया ने हार्दिक की तेज रफ्तार गेंदों का जादू देखा था। ऐसे में लगता है कि पांड्या एशिया कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की जगह भी ले सकते हैं।

इसी के मुताबिक उन्होंने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें ऑलराउंडर ने जसप्रीत (Jasprit Bumrah) का एक्शन कॉपी किया है और फिर उन्हीं के अंदाज में विकेट लेने का अंदाज भी मनाया है। साथ ही हार्दिक ने कैप्शन में लिखा - फॉर्म कैसी है बूम (बूमराह) सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

एशिया कप में भारत को खल सकती है Jasprit Bumrah की कमी

Jasprit Bumrah - Team India

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ में चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हुए हैं। उनके अलावा हर्षल पटेल भी चोट के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध थे, 8 अगस्त को टीम की घोषणा के साथ ही बीसीसीआई की ओर से दोनों गेंदबाजों को लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया था। बुमराह की गैर मौजूदगी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और और अर्शदीप सिंह मुख्य रूप से तेज गेंदबाजी क्रम में नजर आने वाले हैं। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेन्द्र चहल, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई और रविचंद्रन अश्विन 15 सदस्यीय दल में शामिल है।

team india hardik pandya jasprit bumrah Asia Cup 2022 Indian National Cricket team