Jasprit Bumrah gives Test debut cap to Prasidh Krishna in sa vs ind 1st test video goes viral

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के लिए दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज बेहद ही खास रही। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें 26 दिसंबर से शुरू हुए पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया। सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया का आमना-सामना हुआ। वहीं, मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू कैप सौंपी, जिसके बाद वह काफी काफी खुश नजर आए। 

Prasidh Krishna को बुमराह ने थमाई डेब्यू कैप

Prasidh Krishna

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। मैच की शुरुआत दोनों टीमों के कप्तान के बीच टॉस का सिक्का उछालकर हुई। लेकिन टॉस प्रक्रिया से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के डेब्यू की खबर फैंस को दे दी। लिहाजा, इस मैच के जरिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।

मैच शुरू होने से पहले धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें डेब्यू कैप थमाई। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा काफी खुश नजर आए और सभी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, रविचंद्रन आश्विन जैसे खिलाड़ियों ने प्रसिद्ध कृष्णा को गले लगकर बधाई दी। वहीं, अब उनके इस खास मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Prasidh Krishna की वजह से इस खिलाड़ी का कटा पत्ता 

Prasidh Krishna

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय फैंस के दिलों में यह सवाल था कि कप्तान रोहित शर्मा मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे। हिटमैन ने प्रसिद्ध कृष्णा को तवज्जो दे समर्थकों के इस सावल का जवाब दे दिया है।

बता दें कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अनौपचारिक टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया ए के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की थी, जिसकी वजह से रोहित शर्मा ने उन्हें मौका देने का फैसला किया। इस अनऑफिशयल मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक हैट्रिक लेते हुए कुल पांच विकेट झटकाई थी। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां